‘कठमुल्लापन’ वाले सीएम योगी के बयान पर बिफरे चंद्रशेखर आजाद, बोलेः जनता देख रही है..
Chandrashekhar Azad News: चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकतंत्र के पवित्र मंदिर विधानसभा में ‘कठमुल्लापन’ जैसा अपमानजनक, सांप्रदायिक और असंवैधानिक शब्द प्रयोग किया जाना शर्मनाक है।;
Chandrashekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा में दिये गये बयान को संविधान के मूल्यों का अपमान बताया। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी पर समाज को तोड़ने का भी आरोप लगाया।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकतंत्र के पवित्र मंदिर विधानसभा में ‘कठमुल्लापन’ जैसा अपमानजनक, सांप्रदायिक और असंवैधानिक शब्द प्रयोग किया जाना शर्मनाक है। सीएम योगी का ऐसा बयान उनकी मानसिकता को उजागर करता है। वह समाज को जोड़ने के बजाय तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह बयान केवल एक समुदाय विशेष के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत की धर्मनिरपेक्ष आत्मा, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और संविधान के मूल्यों का अपमान है। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री याद रखिए! यह देश महात्मा ज्योतिबा फूले, भारत रत्न डा. बाबा साहेब अंबेडकर, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, कांशीराम और सर सैयद अहमद खान, डा. फरीदी की विरासत है। यहां संविधान का ही राज चलेगा, न कि सांप्रदायिक उन्माद और सत्ता के अहंकार का। जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर इसका मुँहतोड़ जवाब देगी।
विदित हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा नेता अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाते हैं। लेकिन जब सरकार जनता के बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं देने की बात करती है। तब ये लोग उर्दू की वकालत करने लगते हैं। उन्होंने सपा पर जुबानी वार करते हुए कहा कि ये लोग देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं। जोकि कतई स्वीकार्य नहीं होगा।