Lucknow News: टेनिस बॉल क्रिकेट महाकुंभ: एलएलसीटेन 10 की मची धूम, कैलाश खेर, जावेद अली, और सुरेश रैना जैसे नामी कलाकारों से सजेगा मंच
नवाबों के शहर लखनऊ में टेनिस बॉल क्रिकेट का महाकुंभ एलएलसीटेन 10 इस समय जोर-शोर से चल रहा है। हर कोई इस खेल में चौकों और छक्कों की बरसात में शामिल होना चाहता है।;
Lucknow News: नवाबों के शहर लखनऊ में टेनिस बॉल क्रिकेट का महाकुंभ एलएलसीटेन 10 इस समय जोर-शोर से चल रहा है। हर कोई इस खेल में चौकों और छक्कों की बरसात में शामिल होना चाहता है। इस क्रिकेट लीग का उत्साह लखनवाइट्स के बीच चरम पर है, और अब यह और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। जल्द ही इस लीग में जाने माने सिंगर कैलाश खेर, जावेद अली, और सुरेश रैना जैसे नामी कलाकारों की मौजूदगी से यह महाकुंभ और भी रौशन होगा।
सुरेश रैना, जावेद अली और कैलाश खेर का धमाकेदार आगमन
एलएलसीटेन 10 की शाम 21 फरवरी को सुरेश रैना और जावेद अली की मौजूदगी से चमकेगी, जबकि 22 फरवरी को कैलाश खेर अपने सिंगिंग टैलेंट से इस लीग की शोभा बढ़ाएंगे। इन सितारों के आगमन से यह लीग और भी खास हो जाएगी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हो रहा महासंग्राम
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गुरुवार से एलएलसीटेन 10 के महासंग्राम की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग में 12 टीमों के 204 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। पहले सीजन में कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 13 से 22 फरवरी तक चलेंगे। इस लीग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया, और इस मौके पर वेस्टइंडीज के क्रिकेट स्टार क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी मौजूद थे। इसके अलावा, क्रिकेट के महान खिलाड़ी हरभजन सिंह ने दो दिन लखनऊ में रुककर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई।
समापन समारोह और आकर्षक पुरस्कारों का ऐलान
एलएलसीटेन 10 लीग के समापन समारोह में 12 टीमों के सभी खिलाड़ी, कोच और टीम मालिक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। लीग का मुख्य आकर्षण इसके पुरस्कार हैं। विजेता टीम को 10 लाख रुपये और उप विजेता टीम को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ियों को शानदार पुरस्कार मिलेंगे, जिसमें एक निसान मैग्नाइट कार और एथर इलेक्ट्रिक बाइक शामिल हैं। लीग के प्रायोजकों द्वारा विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
समारोह में इनकी होगी मौजूदगी
वहीं लीग के दौरान यूपी के खेल सचिव सुहास एल.वाई, प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल, डीएम विशाख जी अय्यर, महापौर सुषमा खर्कवाल, और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह जैसे प्रतिष्ठित नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी।