Lucknow News: राजधानी में महिला सुरक्षा पर सवाल, घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा दो दिन से गायब
Lucknow News: यूपी की राजधानी में इन दिनों महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं, घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा बीते दो दिन से गायब है।
Lucknow News: यूपी की राजधानी में इन दिनों महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं, बीते 5 दिनों में 4 वारदातों से पुलिस में भी खलबली है और अब ताजा मामला तालकटोरा थाने का है. जहां 18 अक्टूबर को घर से स्कूल के लिए निकली एक किशोरी बीते 2 दिनों से गायब है और उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। घर पर अकेली रहने वाली मां बेटी के लिए परेशान है, उसे आशंका है कहीं बेटी के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। इसको लेकर वह पुलिस से गुहार लगाई है की वह जल्द से जल्द उसकी बेटी का पता लगाएं।
जानकारी के मुताबिक छात्रा राजाजीपुरम के एक स्कूल में पढ़ती है। 18 अक्टूबर की सुबह वह स्कूल के लिए निकली लेकिन फिर घर वापस नहीं आई। पहले परिवारजनों ने उसकी तलाश की, स्कूल में भी पता लगाया लेकिन जब कोई सुराग ना मिला तब तालकटोरा पुलिस से बेटी के गुमशुदगी की तहरीर दी। पहले पुलिस टालमटोल करती रही लेकिन बाद में शाम 8:30 बजे के करीब धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर छात्रा का पता लगाने में जुटी हुई है। तालकटोरा थाने के प्रभारी का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला उसी दिन दर्ज कर लिया गया है और छात्रा की बरामदगी के लिए टीम लगी हुई है।
मां ने जताई अनहोनी की आशंका
गायब किशोरी के लिए उसकी मां परेशान है और वह पुलिस वालों के बार-बार चक्कर लगा रही है। छात्रा की मां घर पर अकेली रह कर बच्चों को पढ़ाती है जबकि उसका पिता विदेश में रहकर नौकरी करता है। पीड़िता की माँ ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर भी दर्ज कराई है। 2 दिन से गायब बेटी के लिए मां परेशान है उसे आशंका है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। क्योंकि पिछले 5 दिनों में लखनऊ में चार रेप की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, अब एक छात्रा के अचानक गायब होने से कहीं न कहीं राजधानी में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।