Lucknow Crime: गुडंबा थाना क्षेत्र में हुई ज्वेलरी लूट घटना का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार, ज्वैलरी बरामद

Lucknow Crime News Today: मां लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान बंद कर वापस घर जाते समय नरेश सिंह से तमंचे के जोर पर 12 लाख की जेवरात लूट की घटना का खुलासा हो गया है।

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2022-12-26 19:25 IST

Lucknow Gudamba police station area Jewelry robbery incident revealed

Lucknow Crime News Today: गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 13 दिसंबर, 2022 को मां लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान बंद कर वापस घर जाते समय नरेश सिंह से तमंचे के जोर पर 12 लाख की जेवरात लूट की घटना का खुलासा हो गया है। घटना में शामिल प्रधान गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आयुक्त, लखनऊ एसबी शिरडकर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त उत्तरी एसएम कासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर विजय राज सिंह के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा आलोक कुमार राय व क्राइम व सर्विलांस टीम प्रभारी उप निरिक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिनांक 26 दिसंबर, 2022 को थाना गुडम्बा क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना करने वाले 04 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूटे हुए सोने, चाँदी के जेवरात व नकदी 30462/- रुपये प्राप्त हुए हैं। अवैध पिस्टल व कारतूस एंव घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल बरामद हुई।

प्रधान गैंग ने घटना को दिया अंजाम

ज्वैलरी लूट घटना को अंजाम देने वाले चार लोग प्रधान गैंग के नाम से फेमस है। इस गैंग में शामिल अभियुक्त दीपक प्रधान (उम्र 20), आर्यन प्रधान (उम्र 23), भोला प्रधान (उम्र 22) और अर्जुन प्रधान (उम्र 23) थे। सभी अभियुक्त के रहने वाले थे।

ये हुआ बरामद

  • गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 सोने की अंगूठी सहित अन्य आभूषण के टुकड़े जिसका कुल वजन 9.06 ग्राम है। चांदी के गहने करीब 1.600 किलो ग्राम बरामद हुए हैं। इसके अलांवा 29800 रूपये नकद बरामद हुआ। एक नाजायज 32 बोर पिस्टल व 04 जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए।
  • दस जोड़ी चांदी के पायल, 1 जोड़ी सोने की टप्स, 02 सफेद गोल मूंगा, 03 खाली पर्स व जेवरात में लगने वाली तल्ली, 01 अदद कैटलॉग जेवरात, 03 चाभी का गुच्छा, 02 बैंक पासबुक, 01 बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक, कुल 662 रूपये के सिक्के व 01 इलेक्ट्रानिक तराजू, 01 काला हैण्ड बैग बरामद हुए।
  • घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल- यमहा FZ काले रंग का बिना नंबर की जिसका चेचिस नंबर ME1RG4212H0002451 है। दूसरी मोटरसाइकिल बजाज डोमिनार 400 इसका रंग भी काला है। इस मोटरसाइकिल पर नंबर नही था। जिसका चेचिस नंबर MD2A67KY3HCL07360 है |

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उ.नि. अभिषेक पाण्डेय, उ.नि. आनन्द कुमार, उ.नि. सुरेश कुमार, उ.नि. मुन्ना कुमार सिंह, उ.नि. संतोष पटेल, उ.नि. साजिद अली, हे.का. अनिल कुमार यादव, का. अशोक कुमार, का. संजेश यादव, का. दिलीप सिंह, का. शहनवाज, का. अनुराग, का. राजकुमार, का. कपिल कुमार।

सर्विलांस टीम

उ.नि. विश्वनाथ प्रताप सिंह सर्विलांस टीम प्रभारी, हे. का. मो. नदीम, हे. का. अवधेश गिरी, हे. का0 वीर सिंह सर्विलांस टीम, हे.का. संतोष कुमार, का. मिथिलेश गिरी क्राइम टीम, का0 अजीत कुमार सर्विलांस टीम,

अपराध शाखा कमिश्नरेट लखनऊ

निरीक शिवानन्द मिश्रा, हे.का. अतुल पाण्डेय, हे. का. जीत सिंह, हे.का. इन्द्र प्रताप, का. सूरज, का. चन्द्रपाल। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त उत्तरी द्वारा 25000 रूपए पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News