लखनऊ: लग्जरी विंटेज कारें फिर निकली सैर पर, लोगों की दीवानगी देखने लायक
साल 1928 में बनी कार ‘फोर्ड ए’ को लेकर जब रोहित अपने घर से निकले तो उनके लिए ये सफर किसी शान से कम नहीं था। रोहित बताते हैं कि शौक की खातिर उन्होंने इस गाड़ी को लिया था
लखनऊ: अतीत का हिस्सा बन चुकीं लग्जरी विंटेज कारें रविवार को एक बार फिर सुहाने सफर पर निकलीं। जब ये शोख हसीनाएं सड़क पर उतरीं तो वहां खड़े लोगों ने पहले उन्हें जी भर के निहारा और फिर ठंडी आहें भरीं। कोई उन्हें छूकर देखना चाहता था तो कोई उनके साथ सेल्फी लेकर इस पल को अपनी यादों में सहेजना चाहता था। लोगों की दीवानगी देखकर ये कहना गलत न होगा कि सभी के दिल में सिर्फ एक बात थी कि ‘काश तुम मेरी होती !’
ये भी पढ़ें:झांसी: डीएम आन्द्रा वामसी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति की हुई बैठक, कही ये बातें
परिवार का हिस्सा है ये गाड़ी
साल 1928 में बनी कार ‘फोर्ड ए’ को लेकर जब रोहित अपने घर से निकले तो उनके लिए ये सफर किसी शान से कम नहीं था। रोहित बताते हैं कि शौक की खातिर उन्होंने इस गाड़ी को लिया था, लेकिन अब ये गाड़ी परिवार का हिस्सा है। सब इसे परिवार के सदस्य की तरह ही प्यार करते हैं और देखभाल भी।
ये भी पढ़ें:झांसी: डीएम आन्द्रा वामसी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति की हुई बैठक, कही ये बातें
इन विंटेज कारों ने बिखेरे जलवे
विंटेज कार रैली में आजादी के पहले की कारों और मोटर साइकिलों ने सड़क पर अपने जलवे बिखेरे। आस्टिन ए, आस्टिन-6, आस्टिन-7, पैकार्ड, आस्टिन-8 विली जीप, फोर्ड ए स्टार, मोरिस माइनर, आदि बरसों पुरानी गाड़ियां इस रैली में शामिल हुईं।
रिपोर्ट- आशुतोष त्रिपाठी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।