लखनऊ मेट्रो का फर्स्ट डायनामिक ट्रायल कामयाब, CM की हरी झंडी से पहले हुआ सिक्याेरिटी चेक
लखनऊ: यूपी के सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो उनके कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से फिट पाई गई है। सोमवार शाम हुए प्री ट्रायल सिक्योरिटी चेक में यह पास हो गई है। एलएमआरसी के सूत्रों ने बताया कि पुर्जों की जांच के बाद यह सिक्योरिटी चेक जरूरी था।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
एमडी ने अचानक लिया सिक्योरिटी चेक का फैसला
-एमडी कुमार केशव के आदेश पर सोमवार की शाम मेट्रो के चार कोचों को प्री ट्रायल सिक्योरिटी चेक के लिए दौड़ाया गया।
- एक दिसंबर को सीएम का मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर जनता के बीच ले जाने और अगवानी करने का कार्यक्रम है।
- ऐसे में एमडी के आदेश पर अचानक देर रात मेट्रो के तैयार स्टेशनों पर सिग्नल, ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन, ट्रैक से जुड़े सभी अधिकारियों को तलब किया गया।
- इसके बाद मध्य रात्रि में मेट्रो को डिपो से निकालकर 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से सिंगार नगर स्टेशन तक एलीवेटेड ट्रैक पर लाया गया।
- इस दौरान एमडी मेट्रो सहित पूरी टेक्निकल टीम हाई अलर्ट पर रही।
- सूत्रों की मानें तो कोई तकनीकी समस्या नहीं आई और यह सिक्योरिटी चेक सक्सेसफुल रहा।
- इस दौरान मेट्रो के ब्रेकिंग सिस्टम, कंट्रोल बैकअप, ऑसिलेशंस यानि ट्रेन के शॉक प्रूफ होने की जांच हुई।
- मेट्रो के स्टेटिक ट्रायल यानि पुर्जों के बाद इसके डायनमिक ट्रायल को परखा गया।
- अब एक दिसंबर से रोजाना इसका ट्रायल किया जाएगा।
ये है सीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम
-सीएम अखिलेश यादव की अगवानी में मेट्रो एलीवेटेड ट्रैक पर आएगी।
- अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक सीएम को सुबह 10 बजे मेट्रो डिपो का लोकार्पण करना है।
- इसके बाद वह साढ़ेे 10 बजे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।
- 10 बजकर 45 मिनट पर वह अवध चौराहे पर जनसभा करेंगे।
- इसी बीच लगभग 11 बजे मेट्रो जनत के बीच आएगी।
- मेट्रो को लेकर एलएमआरसी, सीएम कार्यालय से लेकर लोगों में भी खासा रोमांच है।