Lucknow: अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने में किया सरेंडर

Lucknow: अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी सरिता की दुपट्टे से गला घोटकर ह्त्या कर दी और हत्या करने के बाद वो मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचा जहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया।

Report :  Shiva Sharma
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2022-05-18 12:59 GMT

आरोपी पति पुलिस के साथ। 

Lucknow: लखनऊ में सुबह-सुबह पुलिस महकमे को चौका देने वाली खबर लेकर एक शख्श थाने पहुंचा और वहां मौजूद जब पुलिसकर्मियों ने उससे उसके वहां आने का कारण पूछा तो उसने बताया की वो अपनी पत्नी का हत्यारा है और कुछ घंटे पहले ही उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है और खुद को पुलिस के हवाले करने आया है।

कई समय से आरोपी का पत्नी से चल रहा था विवाद

मोहांलालगज कोतवाली (Mohanlalgaj Kotwali) में मौजूद चंद पुलिसकर्मियों ने इस वाक्य को सूना तो सब हैरान हो गए और फौरन कोतवाल साहब को फोन कर आनन-फानन में इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर ने जानकरी की तो युवक ने अपना नाम कृष्ण कुमार रावत उर्फ रावत उर्फ छोटू (33) बताया जो कि मोहांलालगज के ही ग्राम मऊ का रहने वाला है। कृष्ण कुमार रावत उर्फ छोटू ने पुलिस को अपने बयान में की उसकी शादी को 9 साल हुए है और उसके 2 बच्चे भी है जिनमें एक बेटी (8) व एक छोटा बेटा (5) है लेकिन कई समय से उसका विवाद उसकी पत्नी सरिता (32) से चल रहा था, इसी के चलते अलग भी रहते थे। पुलिस के मुताबिक आज सुबह उसने अपनी पत्नी सरिता की दुपट्टे से गला घोटकर ह्त्या कर दी और हत्या करने के बाद वो मोहनलालगंज कोतवाली (Mohanlalgaj Kotwali) पहुंचा जहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया |

विवाद के चलते डेढ़ महीने से अलग रह रही थी सरिता

इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह (Inspector PGI Dharampal Singh) के मुताबिक मृतिका के पिता रघुनाथ ने बताया की उन्होंने अपनी बेटी की शादी गांव के ही रहने वाले कृष्ण कुमार रावत उर्फ़ छोटू से 9 साल पहले की थी, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद ही कृष्ण कुमार रावत उर्फ़ छोटू अक्सर शराब के लती होने के कारण सरिता को मारा-पीटा करता था जिससे दोनों के बीच अनबन होती थी इसी के चलते सरिता तकरीबन डेढ़ महीने से पीजीआई के कल्ली पश्चिम स्तिथ एक किराए के मकान में अलग रह रही थी |

थाने में पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह (Inspector PGI Dharampal Singh) बताते है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी कृष्णा कुमार रावत उर्फ़ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारोपी ने अपना जुर्म खुद कबूल कर लिया है और अपने आपको पुलिस के हवाले करने के लिए मोहनलालगंज कोतवाली पहुंच गया था |

अवैध संबंध के शक में कर दी पत्नी की हत्या

पुलिस के मुताबिक कृष्ण कुमार रावत को शक है की उसकी पत्नी सरिता के सम्बन्ध किसी के साथ है उसी के चलते उनसे उसको मौत के घाट उतार डाला। हालांकि सरिता के सम्बन्ध किसी थे ये कह पाना मुश्किल है और मामले की जांच आगे की विवेचना में की जायेगी, लेकिन सरिता के पति से हत्या के कारण पूछने पर आशनाई की बात कही।

Tags:    

Similar News