Lucknow University में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया 2 अप्रैल से होगी शुरू, इन पाठ्यक्रमों में तय की गई सीटें

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन प्रारंभ हो रही है।;

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-24 17:53 IST

लखनऊ विश्वविद्यालय। (Social Media)

Lucknow University: राजधानी के लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) में सत्र 2022-23 के लिए, स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन प्रारंभ हो रही है। जिन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है, उसमें बीए (एनईपी), बीएससी (मैथ्स), बीएससी (बायोलोजी) सहित अन्य तमाम स्नातक स्तर के कोर्सो के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी।

इन पाठ्यक्रमों के लिए शुरू होगा एडमिशन

स्नातक पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत BA (NEP), B.Sc.(Maths) (NEP), B.Sc.(Biology) (NEP), B.Com (NEP), B.Com (Honrs), शास्त्री, LLB (Integrated 5Years), BVA/BFA, B.A./B.Sc (YOGA), BNYS, B.VOC (Renewable energy), D.Pharm.B.Sc (Agriculture), BJMC, B.El.Ed. के प्रवेश फार्म आनलाइन जारी किए जा रहे हैं। फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, EWS के लिए 800 रुपये एवं अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए 400 रुपये है। फार्म भरने की अन्तिम तिथि 31 मई 2022 रखी गई है। स्नातक प्रबंधन पाठ्यक्रमों BBA, BBA (IB, MS) एवं BCA के फार्म की फीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, EWS के लिए 1000 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए 500 रुपये है। फार्म की अन्तिम तिथि 31 मई 2022 है।

सीट विवरण

स्नातक में बीएससी (मैथ्स) के लिए 480 सीट, बीएससी (बॉयोलोजी) हेतु 280 सीट, बीकॉम कोर्स के लिए 690 सीट और एलएलबी (इंट्रीग्रेटेड पांच वर्षीय) के लिए 160 सीटें निर्धारित की गई हैं।

  • B.Sc.(Maths) -480
  • B.Sc.(Biology)-280
  • B.Com- 690
  • B.Com( Honrs)-180
  • Shashtri-25
  • LL.B.(Integrated 5Years)-160
  • BVA/BFA-93
  • B.A/ B.Sc.YOGA)-60
  • BNYS-50
  • B.VOC (Renewable energy)-25
  • B.Sc.Agriculture, BJMC, B.El.Ed. (For colleges)
  • BBA -180
  • BBA(IB) -60
  • BBA(MS) -60
  • BBA (Tourism)-60
  • BCA-120

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News