Lucknow News: चिकित्सकीय सुविधाएं होंगी बेहतर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को डॉ. दिनेश शर्मा ने दिए एक करोड़ रूपये
चिकित्सकीय सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने एक करोड़ रूपये दिए।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जनपद लखनऊ में कोविड महामारी के प्रभावी प्रबंधन एवं मरीजों को और अधिक बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन प्लांट तथा सुविधाजनक रूप से चिकित्सालय तक ले जाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस व ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन की व्यवस्था हेतु अपनी विधायक निधि से 01 करोड़ रुपए निर्गत किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। जिसमें कोविड-19 महामारी के प्रभावी प्रबंधन हेतु मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने तथा मरीजों को चिकित्सालय तक लाए जाने की सुविधा और बेहतर होंगी।
इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बढेंगी सुविधाएं
बता दें कि जनपद लखनऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुड़ियागंज लखनऊ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग लखनऊ को ऑक्सीजन प्लांट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लखनऊ को एक एंबुलेंस ए०एल०एस० (समस्त साज-सज्जा एवं अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों सहित) तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी लखनऊ को एक एंबुलेंस ए०एल०एस० (सामान्य साज-सज्जा सहित ), ऑक्सीजन पाइप लाइन हेतु अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए निर्गत किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।