Lucknow: पिटबुल व रॉटविलर पालने पर प्रतिबंधित की सिफारिश, प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य होगा यूपी
UP News: 5 हजार व्यक्ति ऐसे हैं, जिन्होंने इन प्रजाति के कुत्तों को अपना रखा है। लगातार खतरनाक कुत्तों को रखने पर प्रतिबंध की मांग उठ रही है।
Lucknow News: बीते महीने अमेरिकन फीमेल पिटबुल के काटने से, कैसरबाग क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही लगातार खतरनाक कुत्तों को रखने पर प्रतिबंध की मांग उठ रही है। इसके मद्देनजर, शहीद पथ स्थित नगर विकास ऑफिस में 4 अगस्त को एक बैठक में यह बात उठी कि ख़तरनाक कुत्तों पर प्रतिबंध लगाना ज़रूरी है। जिसको लेकर नगर विकास विभाग ने शासन को पत्र लिखा है कि तीन हिंसक प्रजाति के कुत्तों को पालने पर रोक लगाई जाए। जिसमें पिटबुल, रॉटविलर और मैस्टिम जैसी प्रजाति है। बता दें कि यह बैठक विशेष सचिव राजेंद्र पनेशिया के नरेतत्व में हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है।
प्रतिबंधित करने वाला पहला राज्य बनेगा UP
यदि नगर विकास विभाग द्वारा लिखे पत्र को शासन मंजूरी देता है, तो उत्तर प्रदेश ऐसा कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। जहां किसी विशेष नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगेगा। गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड, फ्रांस, बेल्जियम सहित करीब 50 से अधिक देशों में पिटबुल को पालने पर रोक है।
लखनऊ में 178 लोगों के पास रॉटविलर, 27 के पास पिटबुल
नगर निगम लखनऊ के मुताबिक, शहर में 27 लोगों के पास पिटबुल है। जबकि, 178 व्यक्तियों ने रॉटविलर पाल रखा है। वहीं, 927 लोग ऐसे हैं जिन्होंने ख़तरनाक कुत्तों को अपने पास रख रखा है, जिसमें हुसकी, पिन्सचर, सिबेरियन, डाबरमैन और बाक्सर ब्रीड-724 नस्ल के कुत्ते हैं, जिन्हें लोगों ने पाल रखा है। पूरे उत्तर प्रदेश की अगर बात करें, तो लगभग 5 हजार व्यक्ति ऐसे हैं, जिन्होंने इन प्रजाति के कुत्तों को अपना रखा है। दूसरी ओर, नगर निगम लखनऊ की तर्ज पर प्रयागराज जिले में भी कुत्तों का रजिस्ट्रेशन शुल्क लगा दिया गया है।