The Kashmir Files के डायरेक्टर का बड़ा बयान, 'योगी ने कहा है UP को बनाएंगे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का गढ़'

Lucknow News: द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का गढ़ बना देंगे।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-20 19:34 IST

Lucknow News: "मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने मुलाकात के दौरान हमसे बातचीत करते हुए कहा कि हम उत्तर प्रदेश को हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का गढ़ बना देंगे।" ये बातें रविवार को गोमती नगर स्थित एक होटल में फ़िल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Director Vivek Agnihotri) ने कही। इस दौरान उनकी पत्नी पल्लवी जोशी भी मौजूद थी। साथ ही, उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कई सारे सवालों के जवाब भी दिए।

'सभी भारतीयों को जोड़ने का काम कर रही'

फ़िल्म के लेखक व निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Director Vivek Agnihotri) ने कहा कि सीएम योगी (CM Yogi) हमारे लिए स्पेशियली गोरखपुर से आए। उन्होंने हमें समय दिया। मैंने उनका फ़िल्म को टैक्स फ्री करने के लिए शुक्रियादा किया। उन्होंने कहा कि "ये फ़िल्म सभी भारतीयों को जोड़ने का काम कर रही है। ये फ़िल्म दिखाती है, जब आतंकवाद समाज में घुसने लगता है। तब समाज का कैसे विनाश होता है।"


'फ़िल्म ने नयी इंडस्ट्री खड़ी की'

विवेक अग्निहोत्री (Director Vivek Agnihotri) ने बताया कि "यह एक ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसने पूरी तरह से नयी इंडस्ट्री खड़ी कर दी है। इस फ़िल्म ने इकोनॉमी को पूरी तरह से जीवित कर दिया है। इस फ़िल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि स्टार्स के भरोसे आप कोई फ़िल्म नहीं चला सकते।"


'देश-विदेश में हो रही फ़िल्म की चर्चा'

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Director Vivek Agnihotri) ने कहा कि देश और विदेश में इस फ़िल्म की चर्चा हो रही है। अमेरिका में कांग्रेस के सदस्य, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड़ के भी लोकसभा सदस्य इस फ़िल्म को देख रहे हैं। भारत का जन-जन चाहता था कि इस फ़िल्म के ज़रिये सबके सामने उस दौर का सच पहुंचे। उन्होंने मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि समाज में दो तरह के लोग होते हैं। एक जो अपने अधिकार के लिए लड़ता है, लेकिन हिंसा नहीं करता। दूसरी तरफ़ वे लोग होते हैं, जो बंदूक के बल पर अपना अधिकार लेते हैं।


फ़िल्म को बनाने में लगे 4 साल

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के निर्देशक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मुलाक़ात के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बातचीत के दौरान हमसे बोला है कि हम उत्तर प्रदेश को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का गढ़ बना देंगे। उन्होंने बताया कि फ़िल्म को बनाने में चार साल का समय लगा है। साथ ही, विवेक ने शिवसेना और कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि आधा सच कहने का हक़ उसी को है, जो पूरा सच जानता है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News