Lucknow News: एकल अभियान से सम्बद्ध अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा कल से आयोजित होगा राष्ट्रीय खेल-कूद समारोह
Lucknow News: राजधानी के डी सिंह बाबू स्टेडियम में एक भव्य खेल-कूद समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के 27 प्रदेशों से चुने हुए 864 खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
Lucknow News: आगामी 5, 6 व 7 फरवरी को राजधानी लखनऊ स्थित के डी सिंह बाबू स्टेडियम में एक भव्य खेल-कूद समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के 27 प्रदेशों से चुने हुए 864 खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस सम्पूर्ण आयोजन द्वारा 32 लाख खिलाड़ियों मे से चुने जायेंगे कुल 32 प्रतिभावान खिलाड़ी। इसकी जानकारी एक पत्रकार वार्ता में दी गयी। एकल अभियान द्वारा लखनऊ में राष्ट्रीय खेलकूद समारोह के संदर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय महामंत्री माधवेंद्र सिंह, पद्यम श्री सुधा सिंह ,सचिव लखनऊ चैप्टर भीम अग्रवाल, संयोजक मनोज मिश्रा, राष्ट्रीय युवा प्रमुख संतोष शोले, राष्ट्रीय एकल फ्यूचर प्रमुख दुर्गेश, खेलकूद प्रभारी अनिल बंसल, मिडिया प्रमुख डॉ वीरेंद्र कुमार, सह मीडिया प्रमुख पारिजात सिंह, उपस्थित रहे।
पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का सफल प्रयास
एकल अभियान सम्पूर्ण भारत के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों के 1 लाख से अधिक गाँवों में समग्र विकास हेतु विगत 33 वर्षों से प्रयत्नशील है। भारत सरकार द्वारा 2017 का गाँधी शान्ति पुरस्कार प्राप्त यह अभियान भारत के 340 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में सफलतापूर्वक चल रहे एक लाख से अधिक एकल विद्यालयों द्वारा पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का सफल प्रयास किया जा रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर जब सम्पूर्ण राष्ट्र के कार्यकर्ता घर-घर तिरंगा अभियान पर विचार मन्थन करते हुए कार्य योजना बनाने में तल्लीन थे। उसी विचार प्रक्रिया से यह विचार उपजा कि यदि सम्पूर्ण राष्ट्र के जन-जन में देश भक्ति का ज्वार उठाने हेतु ''हर घर तिरंगा'' अभियान को माध्यम बनाया जा सकता है, तो क्यों न अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में तिरंगा फहराने हेतु "गाँव-गाँव प्रतिभा खोज" का राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाय जिससे भारत के जन-जन में यह आस्था जगाई जा सके कि "यदि खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत"।
इसी तथ्य को ध्यान में रखकर इस वर्ष से ग्रामीण व वनवासी बच्चों मे छिपी खेल प्रतिभा का विकास करने व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय खेलों के आयोजन का प्रयास किया गया है। साथ ही गाँव- गाँव में चल रहे एकल विद्यालय खिलाड़ियों की नर्सरी के रूप में स्थापित हों यह संकल्प किया गया है।
इसके अन्तर्गत देश के एक लाख विद्यालय ग्रामों एवं पड़ोस के 3 अन्य सम्पर्कित ग्रामों के खिलाड़ियों में से 32 खिलाड़ियों की टीम चुनकर, उनके विकास खण्ड स्तर, जनपद स्तर व प्रदेश स्तर पर खेल समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें अभ्यास हेतु किसी विशेष सहायक सामग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती है। एथलेटिक्स-के अन्तर्गत बालक/बालिकाओं हेतु 50 मी0, 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0 एवं 600 मी0 की दौड़, लम्बी कूद व ऊँची कूद। कुष्ती-केवल बालक भार वर्ग-25 किलो, 28 किलो, 32 किलो, 35 किलो, 38 किलो, 42 किलो, व 45 किलो। कबड्डी केवल बालक खिलाड़ियों हेतु प्रारम्भ की गई है।
खेल-कूद समारोह का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक डॉ देवेन्द्र सिंह चौहान 3 न्यू गौतमपल्ली, लखनऊ से वरिष्ठ अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपस्थिति मे आयोजित एक समारोह मे, इस राष्ट्रीय खेल-कूद समारोह की मशाल को प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों के संरक्षण मे एकल अभियान के देश भर से आये हुए नन्हें खिलाड़ी उस मशाल को लेकर लखनऊ के राजभवन, जी0 पी0 ओ0 पार्क, हजरतगंज मुख्य बाजार, जिलाधिकारी निवास व परिवर्तन चौक से गुजरते हुए के0डी0 बाबू स्टेडियम मे पहुँचेंगे जहाँ उपस्थित खेल प्रतिभागियों को वरिष्ठ ओलम्पिक खिलाड़ी सम्बोधित करेंगे, तत्पश्चात मशाल यात्रा वहीं पर विश्राम करेगी और 05 फरवरी, 2023 को राष्ट्रीय खेल-कूद समारोह के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास को सौंपी जायेगी।
दिनाँक 05 फरवरी, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे खेल-कूद समारोह के उद्घाटन सत्र मे मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ध्वजारोहण के पश्चात भव्य अभिवादन संचलन (डंतबी चेंज ) मे खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। प्रदेश के खेल मन्त्री गिरीश चन्द्र यादव नन्हें खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करायेंगे, ओलम्पिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विराज सागर दास द्वारा इस समारोह के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा के पश्चात रंगारंग लोक नृत्य की प्रस्तुति एवं 400 मीटर दौड़ के साथ इस खेल-कूद समारोह का शुभारम्भ होगा। इस अवसर पर लखनऊ जनपद के गाँव-गाँव से 5000 दर्शकों के आने की सम्भावना है।
खेल प्रतियोगिताओं मे नन्हें खिलाड़ी अपनी क्षमता प्रदर्शित करेंगे
दिनाँक 06 फरवरी, 2023 को दिनभर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं मे नन्हें खिलाड़ी अपनी क्षमता प्रदर्शित करेंगे तथा सायंकाल 05ः00 बजे उत्तर प्रदेश शासन के अपर खेल सचिव नवनीत सहगल, अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट सुधा सिंह एवं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल के प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार पुरस्कार वितरित करेंगे।
7 फरवरी को प्रातः काल 10ः00 बजे 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के साथ इस खेल-कूद समारोह का समापन सत्र प्रारम्भ होगा, जिसे मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृत मन्त्री जयवीर सिंह तथा दिल्ली के सुपसिद्ध उद्योगपति नन्द किशोर अग्रवाल सम्बोधित करेंगे।
कार्यक्रम के अन्त मे ध्वजावतरण व आगामी वर्ष के खेल-कूद समारोह के स्थान की घोषणा के साथ ध्वज प्रदान कार्यक्रम एवं खिलाड़ियों की विदाई के साथ ही इस खेल-कूद समारोह का मधुर समापन होगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि लखनऊ मेट्रो ने इन वनवासी खिलाड़ियों के स्वागत एवं नगर मे आवागमन की निःशुल्क व्यवस्था की है।