Lucknow: LDA के पूर्व सचिव IAS रामविलास यादव के ठिकानों पर उत्तराखंड विजिलेंस की छापेमारी, कई जगह चल रही रेड

Lucknow Latest News : राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई अन्य जनपदों में उत्तराखंड विजिलेंस की टीम आज छापेमारी कर रही है। पूरा मामला LDA के पूर्व सचिव IAS रामविलास यादव से जुड़ा हुआ है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update: 2022-06-11 06:42 GMT

Uttarakhand Vigilance raids in Lucknow Uttar Pradesh (Image : Ashutosh Tripathi, Newstrack)

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई अन्य जनपदों में आज उत्तराखंड विजिलेंस विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। विजिलेंस उत्तराखंड की टीम ने आज आईएएस डॉ रामविलास यादव के पुरनिया स्थित दिलकश विहार रानी कोठी सीतापुर रोड लखनऊ, गुड़म्बा, कुर्सी रोड स्थित जनता विद्यालय में कार्रवाई की। इसके अलावा प्रदेश के गाजीपुर जिला, गाजियाबाद जिला तथा उत्तराखंड के कई अन्य ठिकानों पर भी विजलेंस ने एक साथ छापा मारा।

आईएएस रामविलास यादव का मकान (तस्वीर : आशुतोष त्रिपाठी, न्यूज़ट्रैक)

बता दें आईएएस डॉ रामविलास यादव लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रह चुके हैं इसके अलावा उन्होंने मंडी परिषद में एडिशन डायरेक्टर के रूप में भी पूर्व में पदभार संभाला है। एक सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार मिश्र उनके खिलाफ शिकायत की थी जिस पर केस दर्ज कर उत्तराखंड विजिलेंस की टीम आज लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी अभियान चला रही है।

Tags:    

Similar News