Gorakhpur News: आजादी के पर्व पर सरकारी विभागों ने निकाली झांकियां, बाल विकास विभाग को मिला पहला स्थान

Gorakhpur News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गईं। इसमें बाल विकास विभाग द्वारा निकाली गई झांकी को पहला स्थान मिला।;

Update:2024-08-15 22:00 IST

आजादी के पर्व पर सरकारी विभागों ने निकाली झांकियां, बाल विकास विभाग को मिला पहला स्थान: Photo- Newstrack

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गईं। इसमें बाल विकास विभाग द्वारा निकाली गई झांकी को पहला स्थान मिला। वहीं दूसरा स्थान स्वास्थ्य विभाग को मिला। सभी विभागों को बेहतर प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर गोरखपुर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। 


इस दौरान विभागों द्वारा निकाली गई झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। यह झांकियां राजकीय जुबली इंटर कॉलेज से निकल कर नगर निगम परिसर में समाप्त हुई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकारी विभागों द्वारा आम ज़नमानस में जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न विभाग की योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए सजीव झाँकी निकाली गई। इसमें कुल 14 विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


झांकियों में पहला स्थान बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को मिला। वहीं दूसरा स्थान चिकित्सा स्वास्थ्य एवँ क्षय रोग विभाग, तीसरा स्थान बेसिक शिक्षा विभाग और सांत्वना पुरस्कार दिव्यांग कल्याण विभाग (राजकीय स्पर्श दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज) को मिला। निर्णायक मण्डल में शामिल अभिनव मिश्रा ने बताया कि सभी निर्णायकों की सहमति के आधार पर पुरस्कार दिये गए हैं। इसमें विभागों की योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। इन झांकियों को बनाने में विभाग के कर्मचारियों ने काफी मेहनत की है।


ये रहे निर्णायक

जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बर्नवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल राय

रामगढ़झील पर उमड़ी भीड़

स्वतंत्रता दिवस पर शहर के विभिन्न पार्क और माल में खूब भीड़ दिखी। रामगढ़झील पर मेले सरीखा दृश्य दिखा। युवा हाथों में तिरंगा लिए झूमते हुए दिखे। इस दौरान युवा बाइक और साइकिल से स्टंट करते हुए भी दिखे। लोगों ने रेस्टोरेंट और क्रूज में स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका भी लिया।

Tags:    

Similar News