Nursing admission Counselling 2022: बीएससी व एमएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की समय सारणी जारी

Lucknow: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक द्वारा पोस्ट बेसिक बी.एस.सी नर्सिंग व एम.एस.सी नर्सिंग के प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है।;

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-10-13 17:55 IST

Nursing admission Counselling 2022। (Social Media)

Lucknow: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक (Director General of Medical Education and Training) द्वारा पोस्ट बेसिक बी.एस.सी नर्सिंग व एम.एस.सी नर्सिंग के प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। जिसे अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि नर्सिंग- 2022 के अन्तर्गत राजकीय, निजी क्षेत्र के नर्सिंग कालेजों, संस्थानों या विश्वविद्यालयों के पोस्ट बेसिक बीएससी एवं एमएससी नर्सिग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु मेरिट सूची कर दी गई थी।

ये है समय सारणी

  • ऑनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि - 13 अक्टूबर, दोपहर 01:00 बजे से 16 अक्टूबर, 2022
  • पंजीकरण शुल्क जमा करने की तिथि - 13 अक्टूबर, दोपहर 01:00 बजे से 16 अक्टूबर, 2022
  • सिक्योरिटी धनराशि जमा करने की तिथि - 13 अक्टूबर, दोपहर 01:00 बजे से 16 अक्टूबर, 2022
  • ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि - दिनांक 18 अक्टूबर को अपरान्ह 01.00 बजे से 20 अक्टूबर 2022
  • परिणाम घोषित करने की तिथि - 22 / 23 अक्टूबर, 2022
  • आवंटन पत्र डाउनलोड करने एवं प्रवेश लेने की तिथि - 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2022

इन बातों का ध्यान रखें अभ्यर्थी

  • अटल विहारी वाजपेई मेडिकल यूनिर्वसिटी व केजीएमयू द्वारा संयुक्त रूप से कराई गई नर्सिंग पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही अर्ह माने जायेगे, इस परीक्षा में घोषित मेरिट के आधार पर ही आवंटन की पूरी की जायेगी।
  • दिव्यांगजन अभ्यर्थी अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रदेश के राजकीय या स्वशासी मेडिकल कालेजो या विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे। काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी द्वारा पंजीकरण शुल्क 500 रुपये ऑन-लाईन के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग, ई-चालान द्वारा जमा की जायेगी। पंजीकरण शुल्क किसी भी दशा में वापस देय नही होगा।
  • पंजीकरण के बाद, अभ्यर्थी को धरोहर धनराशि 5,000 रुपये ऑन-लाईन के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग अथवा ई-चालान द्वारा जमा करनी होगी।
  • इन सूचनाओं की जानकारी हेतु समय-समय पर बेबसाईट https://nursing.upsdc.gov.in, https://upneet.gov.in & www.dgme.up.gov.in पर देखी जा सकती है।
Tags:    

Similar News