Gorakhpur News: काउंसलिंग के लिए परामर्श केन्द्र पहुंचे पति ने दिखाकर खाया जहर, दूसरी शादी का पत्नी का था आरोप

Gorakhpur News: महिला थाने के परामर्श केन्द्र के बाहर काउंसलिंग के लिए पहुंचे पति ने पत्नी के सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया। पत्नी ने पति पर दूसरी महिला से शादी करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी।;

Update:2025-01-10 09:42 IST

Gorakhpur Mahila Police Station Counseling Center husband ate poison before wife (social media)

Gorakhpur News: पति-पत्नी के बीच विवाद के मामले खतरनाक मोड़ पर पहुंच रहे है। गोरखपुर का ऐसा ही मामला बीते 9 जनवरी से सुर्खियों में है। जहां महिला थाने के परामर्श केन्द्र के बाहर काउंसलिंग के लिए पहुंचे पति ने पत्नी के सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया। पत्नी ने पति पर दूसरी महिला से शादी करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी। नाटकीय घटनाक्रम में हुए विवाद के बाद पुलिस भी मुश्किल में फंस गई है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अस्पताल में चिकित्सकों के हवाले से पुलिस का दावा है कि युवक नशे के हालत में था। घरेलू विवाद में उसने पत्नी को सबक सिखाने के नीयत से जहर खाया है। खजनी के एनवा गांव निवासी राजन कुमार मौर्य की पत्नी चंदा ने पति पर दो शादी करने का आरोप लगाते हुए खजनी थाने पर ​शिकायत की थी। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने पति को बुलाया और दोनों परिवार को आमने-सामने बैठाकर समझौते की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पुलिस ने मामले को काउंसलिंग सेंटर में भेज दिया। इसी बीच मायका कौड़ीराम के ऊंचेर में रह रही पत्नी चंदा पुत्री स्व. उदय भान पुलिस आफिस पहुंच गई, जहां पर उसने प्रार्थना पत्र देते हुए पति के साथ रहने की इच्छा जाहिर की थी। इस वजह से मौजूद अफसर ने काउंसलिंग सेँटर में दोनों ही पक्ष को बुलाकर बातचीत करने का निर्देश दिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि पत्नी के प्रार्थना पत्र पर युवक को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था, जहां से निकलने के बाद कुछ खाने से युवक की तबीयत बिगड़ी है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

नशे में काउंसलिंग सेंटर पहुंचा था पति

महिला थाना परिसर में स्थित काउंसलिंग सेंटर में पति-पत्नी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पति शराब के नशे में आया और फिर वह कुछ देर में आने की बात कहते हुए गेट पर आ गया। उसके पीछे पत्नी चंदा भी आ गई। गेट पर पत्नी को दिखाते हुए उसने जहरीला पदार्थ निकाल लिया। चंदा ने इसे धमकी समझा और चंद मिनटों में उसने उसे निगल लिया। इसके बाद चंदा दौड़ते हुए पुलिस के पास गई और तत्काल इसकी जानकारी दी।

Tags:    

Similar News