Lucknow School Timing: भीषण गर्मी के चलते स्कूलों की टाइमिंग फिर चेंज, अब इतने बजे खुलेंगे कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल

Lucknow School Timing: यूपी की राजधानी लखनऊ के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। लखनऊ में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल दोपहर साढ़े बारह बजे तक ही खुलेंगे। इसको लेकर राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी कर दिया है।

Update:2023-04-21 20:37 IST

Lucknow School Timing: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। गर्मी का असर आम जनता के आवागमन के साथ स्कूली बच्चों पर ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसी के चलते यूपी की राजधानी लखनऊ के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। लखनऊ में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल दोपहर साढ़े बारह बजे तक ही खुलेंगे। इसको लेकर राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं डीएम ने कहा है कि अग्रिम आदेश तक समय निर्धारित रहेगा।

कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों का बदला समय

बता दें कि इससे पहले डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से स्कूलों में छुट्टियों को लेकर आदेश जारी किया गया था। लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों का संचालन सुबह साढ़े सात बजे से से दोपहर साढ़े बारह बजे तक किया गया है। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक किया गया था, लेकिन कक्षा 9 से 12 तक के समय को बदल दिया गया है। जारी किए गए आदेश के मुताबिक लखनऊ में अब कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों का समय साढ़े सात बजे से साढ़े 12 बजे तक कर दिया गया है।

प्रयागराज में स्कूलों का बदला समय

प्रयागराज बीएसए प्रवीण कुमार ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि भीषण गर्मी एवं धूप के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेश दिनांक 18 अप्रैल के अनुपालन में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त अन्य बोर्ड के विदयालयों के संचालन का समय प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अग्रिम आदेशों तक किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Tags:    

Similar News