लखनऊ वाले ध्यान दें! आखिरी जुम्मे की नवाज पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, देख कर निकलें नहीं तो कट सकता है चालान

Lucknow Traffic Diversion: शुक्रवार 21 अप्रैल 2023 को रमजान का आखिरी जुम्मे की नवाज अदा की जाएगी। शिया एवं सुन्नी समुदाय के लोगों द्वारा भारी संख्या में मस्जिदों में‌ एकत्र होकर नमाज अदा की जायेगी, जिसमें मुख्य रूप से शिया समुदाय द्वारा समय 12.45 बजे आसिफी मस्जिद बड़ा इमामबाड़ा एवं सुन्नी समुदाय द्वारा दोपहर एक बजे टीले वाली मस्जिद पर नमाज अदा की जायेगी। भारी भीड़ को देखते हुए प्रातः 10.00 बजे से नमाज के समाप्ति तक यातायात डायवर्जन रहेगा

Update:2023-04-19 22:13 IST
Lucknow Traffic Diversion (Photo-Social Media)

Lucknow Traffic Diversion: यदि आप भी लखनऊ में रहते हैं तो सावधान हो जाएं। शुक्रवार 21 अप्रैल 2023 को रमजान का आखिरी जुम्मे की नवाज अदा की जाएगी। शिया एवं सुन्नी समुदाय के लोगों द्वारा भारी संख्या में मस्जिदों में‌ एकत्र होकर नमाज अदा की जायेगी, जिसमें मुख्य रूप से शिया समुदाय द्वारा समय 12.45 बजे आसिफी मस्जिद बड़ा इमामबाड़ा एवं सुन्नी समुदाय द्वारा दोपहर एक बजे टीले वाली मस्जिद पर नमाज अदा की जायेगी। भारी भीड़ को देखते हुए प्रातः 10.00 बजे से नमाज के समाप्ति तक यातायात डायवर्जन रहेगा-

1- सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला डालीगंज रेलवे क्रासिंग तिराहे से कोई भी यातायात पक्के पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगें। बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे कासिंग ओवर ब्रिज से बायें मुडकर चौराहा न निरालानगर से आई०टी० की ओर होकर जा सकेगे।

2- पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से सामान्य यातायात पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर की नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात पक्कापुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पुल से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

3- हरदोई रोड/ बालागंज से आने वाला यातायात बड़े इमामबाड़े व टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेगें। बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें ।

4- कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घण्टाघर होते हुए बड़ा इमामबाडा, टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल कास (कमला नेहरू), शाहमीना या नीबू पार्क (समी गेट चौकी चौराहे नया पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें ।

5- नीबू पार्क (रूमीगेट चौकी) चौराहे से सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

6- नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नही जा सकेगें, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

7- चौक तिराहे से सामान्य यातायात नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगें, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल कास (कमला नेहरू) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें ।

8- मेडिकल कास (कमला नेहरू) धौराहे से सामान्य यातायात फूल मण्डी, खुनखुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीमू पार्क (समी गेट चौकी) चौराहे की ओर नही जा सकेगें, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा या चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें ।

9- शाहमीना तिराहे से सामान्य यातायात पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, या डालीगंज पुल आई०टी० होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

10- डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज बस जीप, कार, स्कूटर, मोटरसाईकिल पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात आई०टी०, कपूरथला, पूरनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

11- शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल, बडा इमामबाडा की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह शाहमीना तिराहे से बॉयें मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

आकस्मिक परिस्थिति में

किसी आकस्मिक चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूलीवाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस / स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News