LU के हर विभाग में जश्न का माहौल: प्रोफेसरों व छात्र-छात्राओं ने जमकर मनाई ख़ुशियाँ, बजे जमकर ढोल-नगाड़े
Lucknow University: LU के हर विभाग में जश्न का माहौल: नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेड अर्जित करने के बाद लखनऊ विश्विद्यालय में जश्न का माहौल है।;
Lucknow: नैक (NAAC) मूल्यांकन में A++ ग्रेड अर्जित करके, लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) को एकमात्र ऐसा राज्य विश्विद्यालय बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। जिससे विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल है। हर विभाग के प्रोफ़ेसरों व छात्र-छात्राओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। परिसर के अंदर ढोल-नगाड़े बजे। कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी बधाई दी हैं। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने भी इस उपलब्धि के लिए सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
विश्विद्यालय में समाज शास्त्र विभाग (social science department) के प्रोफेसर दीप्ति रंजन साहू ने बताया कि यह उपलब्धि हमारे लिये बेहद ख़ास है।
इसके लिए हर एक विभाग ने अपने स्तर से मेहनत की है। जिससे यह नतीज़ा आ सका है। उन्होंने विशेष तौर पर कुलपति प्रो आलोक कुमार राय को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत का सेहरा उन्हीं के सिर पर बांधा जाना चाहिए।
बीते 2 सालों से चल रही थी नैक की तैयारी
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया था कि विवि में नैक की तैयारी दो साल से चल रही है, क्योंकि वर्ष 2018 में ग्रेडिंग पूरी हो गई थी।
गौरतलब है कि विश्विद्यालय में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। कई विभागों का नवीनीकरण किया गया है।
शताब्दी वर्ष में साज सज्जा भी की गई थी। इसके अलावा, प्रवेश प्रक्रिया व परीक्षाओं को ऑटोमेशन किया है।
साथ ही, छात्र लाउंज, छात्र कल्याण कार्यालय, सामुदायिक शौचालय आदि का निर्माण हुआ है। विश्विद्यालय में विभाग स्तर पर काम किया गया है। सभी विभागों ने डाक्यूमेंटेशन, वॉल ऑफ फेम, उनके एचीवमेंट अवॉर्ड आदि को अपडेट व प्रजेंटेबल किया। जिसका नतीजा नैक मूल्यांकन के नतीजों में सामने आया।