Lucknow University में UG की 18 अगस्त और PG व डिप्लोमा कोर्स के 30 अगस्त तक बढ़ी फॉर्म भरने की तारीख

लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की तिथियों को बढ़ाया गया है। अब छात्र 18 अगस्त तक स्नातक व 30 अगस्त तक परास्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए फॉर्म भर सकेंगे।

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-08-12 17:56 IST

Lucknow University (Image: Social Media)

Lucknow University: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जिसमें हजारों इंटर पास व स्नातक पास युवा फॉर्म भर रहे हैं। ऑनलाइन स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 अगस्त, 2022 है। वहीं, अब सीबीएसई व सीआईएसई बोर्ड सहित सभी बोर्डों के इंटरमीडिएट (10+2) के रिज़ल्ट घोषित हो गए हैं। लेकिन, परिणाम जल्द ही घोषित होने की वजह से छात्रों को प्रक्रिया पूरी करने में परेशानी हो रही है।

इसके मद्देनजर, कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Prof Alok Kumar Rai) ने छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तारीखों को बढ़ाया है। अब छात्र 18 अगस्त तक स्नातक व 30 अगस्त तक परास्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए फॉर्म भर सकेंगे।

प्रवेश फार्म भरने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  •  फार्म भरने के पूर्व एडमिशन ब्रॉउचर (Admission Brochure) में उल्लिखित सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें।
  • अभ्यर्थी फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो।
  • Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो
  • यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो
  • अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें।
  • किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न०.0522-4150500 पर प्रात: 10 से सायं 6 तक संपर्क करें।
Tags:    

Similar News