Moradabad News: मुरादाबाद तीर्थंकर यूनिवर्सिटी के एक और छात्र ने किया सुसाइड, अब तक चार छात्रों की हो चुकी है मौत

Moradabad News: तीन स्टूडेंट की मौत एक तरीके से फंदे पर झूल कर हुई है तथा एक असिस्टेंट प्रोफेसर की लाश उनके कमरे में पड़ी मिली थी और आज फिर अतुल तिवारी नामक छात्र की मौत हो गई है।

Report :  Sudhir Goyal
Update:2024-12-04 23:18 IST

Moradabad News ( Pic- Newstrack) 

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा के दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तीर्थंकर यूनिवर्सिटी में मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा रहा है। 2024 के मई ओर जून के माह सेअब तक चार मौतें हो गई है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि सभी मौते एक ही तरीके से हो रही हैं। तीन स्टूडेंट की मौत एक तरीके से फंदे पर झूल कर हुई है तथा एक असिस्टेंट प्रोफेसर की लाश उनके कमरे में पड़ी मिली थी और आज फिर अतुल तिवारी नामक छात्र की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि अतुल तिवारी बनारस जिले के पांडे पुरम का रहने वाला है और वह रेडियोलॉजिस्ट में प्रथम वर्ष का छात्र है। मृतक अतुल तिवारी के शव के पास से भी अन्य मौतों की तरह कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। अतुल तिवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट जरूर की है जिसमें उसने खुद को यूजलेस पर्सन लिखा है।

तीर्थंकर यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉक्टर mp सिंह से जानकारी करने पर बस यही पता चला है कि छात्र अतुल तिवारी प्रथम वर्ष का छात्र था और यूनिवर्सिटी के न्यू ब्वायज हॉस्टल में रहता था।आज शाम 4.30 बजे के करीब स्टाफ को पता लगा कि अतुल तिवारी का शव पंखे से लटका हुआ है। इसके बाद हड़कम्प मचा और पुलिस को सूचना देने के साथ ही मृतक के परिवार को जानकारी दी गई।

Tags:    

Similar News