Jhansi News: घरवाले शादी को नहीं हुए तैयार, प्रेमी जोड़े ने होटल के कमरे में लगाई फांसी

Jhansi News: दोनों ने कमरा अंदर से लॉक किया। देर रात दोनों ने पंखे के सहारे रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गए।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-05 08:00 IST

प्रेमी जोड़े ने होटल के कमरे में लगाई फांसी  (photo:social media )

Jhansi News: कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बुधवार देर रात टीकमगढ़ बाईपास स्थित एक होटल में युवक-युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। बंद कमरे में दोनों के शव एक ही फंदे पर झूलते मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की गांव स्यावरी निवासी मनीषा अहिरवार की काफी समय से टीकमगढ़ (मप्र) के रहने वाले राहुल अहिरवार से जान-पहचान थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन, उनके परिजन इसके खिलाफ थे। बुधवार को दोनों घर से निकलकर मऊरानीपुर के मोहल्ला गांधी स्थित टीकमगढ़ बाईपास पर स्थित एक होटल पहुंचे। उन्होंने रूम नंबर 206 बुक किया। इसके बाद कमरा अंदर से लॉक किया। देर रात दोनों ने पंखे के सहारे रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गए।

स्टाफ के उड़े होश 

रात करीब 11 के स्टाफ को कोई आहट न होने पर उन्होंने दरवाजा खटखटाया। बाद में किसी तरह झांककर देखा तो दंग रह गए। मनीषा और राहुल का शव एक ही फंदे पर झूल रहा था। फांसी की खबर से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, कार्य वाहक सीओ गरौठा रजेश राय, कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और दरवाजा तोड़ा गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।

एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि युवक-युवती के शव होटल के कमरे में मिले हैं। उनके परिजनों को खबर कर दी गई। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद सत्य सामने आएगी, कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News