Lucknow University: MBA समेत कई कोर्सेज की उत्तर कुंजी जारी, जल्द आएगी मेरिट सूची

Lucknow News Today: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश के मद्देनजर, मंगलवार को कई पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी वेबसाइट के एडमिशन पेज पर परास्नातक के अंतर्गत जारी कर दी गयी है।

Report :  Shashwat Mishra
Update: 2022-10-04 15:12 GMT

लखनऊ विश्वविद्यालय। (Social Media)

Lucknow News in Hindi: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की परास्नातक प्रवेश के मद्देनजर, मंगलवार को कई पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी (Answer key) वेबसाइट के एडमिशन पेज पर परास्नातक (PG) के अंतर्गत जारी कर दी गयी है। जिसमें बैचलर इन लाइब्रेरी साइंसेज, एमए (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन), एमएससी (बायोकेमेस्ट्री), एमएससी (एनवायर्नमेंटल साइंस), एमएससी (फ़ूड प्रोसेसिंग एंड फ़ूड टेक्नोलॉजी), एमएससी (फॉरेंसिक साइंस), एमएससी (मॉलिक्यूलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स), एमबीए, एमएड (मेन्टल एबिलिटी), एमएड (सब्जेक्ट कंपेटेंस) और एमपीएड जैसे कोर्स शामिल हैं।

जल्द ही सम्पूर्ण मेरिट मेरिट सूची भी जारी कर दी जाएगी: प्रवक्ता

विश्विद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक, जल्द ही इन विषयों की सम्पूर्ण मेरिट सूची (Complete Merit List) भी जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद, ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी।

परास्नातक के इन विषयों की जारी हो चुकी है मेरिट लिस्ट

गौरतलब है कि सोमवार को विश्वविद्यालय ने एमएससी (जिओलॉजी), एमए (होम साइंस), एमए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी), एमएससी (कंप्यूटर साइंस), मास्टर्स (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) और एमएससी (फिजिक्स) की प्रोविजनल कम्पलीट मेरिट लिस्ट (Provisional Complete Merit List) वेबसाइट के एडमिशन पेज पर परास्नातक (PG) के अंतर्गत जारी की थी। प्रवक्ता मुताबिक- इन विषयों की मेरिट के अनुसार, उपलब्ध सीटों के सापेक्ष चॉइस फिलिंग कराके सीट अलॉटमेंट किया जाएगा, जो अभ्यर्थी के लॉगिन पर उपलब्ध होगा। जिन विषयों में चॉइस फिलिंग की आवश्यकता है, उनमें पहले चॉइस फिलिंग कराई जाएगी, उसके बाद अलॉटमेंट की प्रक्रिया होगी। ऑनलाइन चॉइस फिलिंग (Online Choice filling) एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की तिथि की सूचना जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

Tags:    

Similar News