Lucknow: चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज मनाया विश्व वन्यजीव दिवस, लोगों को किया जागरुक
Lucknow: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज विश्व वन्यजीव दिवस 2022 मनाया गया।
Lucknow: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज विश्व वन्यजीव दिवस 2022 मनाया गया। इस कार्यक्रम में भारत से लुप्तप्राय प्राणियों पर प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक, हस्ताक्षर अभियान और उपहार वितरण जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ये आयोजन लखनऊ हवाई अड्डे के टर्मिनल -2 पर किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लुप्त हो रहे वन्यजीव प्राणियों के बारे में लोगों को बताकर जागरूक करना। कार्यक्रम के बारे में यह जानकारी देते हुए सीसीएसआई हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने वन्य जीवों के संरक्षण का संकल्प लेकर हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व भी किया।
विश्व वन्यजीव दिवस कार्यक्रम के आयोजन के बारे में प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश (यूपी) में खतरे में पड़ने वाले जानवरों के बारे में सीसीएसआई हवाईअड्डे के कर्मचारियों और हितधारकों को वन्यजीव के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए एक वेबिनार भी आयोजित किया गया था।
तस्करों और शिकारियों से बचाने की जरूरत
विशेषज्ञों ने कहा कि हमें घड़ियाल, कछुआ, हिरण, तोता और नेवला जैसे प्राणियों को तस्करों और शिकारियों से बचाने की जरूरत है।
लखनऊ हवाईअड्डे पर जानवरों के जीवन पर शिकार के प्रभाव और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को दर्शाने वाली एक नाटिका का भी प्रदर्शन किया गया। कई यात्रियों ने टर्मिनल पर वन्यजीव गैलरी में जानवरों के कटआउट के साथ सेल्फी भी ली।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।