Lucknow News: पुनर्वास विवि के 1280 विद्यार्थियों को मिले टैबलेट-स्मार्टफोन, खिले चेहरे
Lucknow News: मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने 1280 छात्र-छात्राओं को टैबलेट या स्मार्टफोन वितरित किए। इसमें लगभग 350 दिव्यांग विद्यार्थी थे।;
Lucknow News: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को टैबलेट या स्मार्टफोन बांटे गए। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने 1280 छात्र-छात्राओं को टैबलेट या स्मार्टफोन वितरित किए। इसमें लगभग 350 दिव्यांग विद्यार्थी थे।
पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण टैबलेट या स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार का डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत दो करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन वितरण करने का लक्ष्य है।
35 लाख से अधिक टैबलेट या स्मार्टफोन का वितरण सरकार द्वारा हो चुका है। कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि जो विद्यार्थी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण टैबलेट एवं स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों के ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा में आ रहें व्यवधानों को दूर करने के लिए सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई।
वहीं कुलसचिव रोहित सिंह ने 'आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की, मुझे भी जिद है वहीं आशियां बसाने की' पंक्तियां कह कर विद्यार्थियों का हौसला बढाया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निदेशक जय नाथ यादव के साथ ही कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।