Lucknow News: CSIR-CIMAP में तीसरे फिक्की अंतर्राष्ट्रीय सुगंध शिखर सम्मेलन का हुआ आयोजन

Lucknow News: सीएसआईआर-सीएमएपी, बीआईएस के सहयोग से आयोजित सुगंध शिखर सम्मेलन का विषय "स्थायी अवसरों को आगे बढ़ाना: सुगंध उद्योग के लिए समावेशी विकास" रखा गया था।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-10-25 19:00 IST

Lucknow News: सीएसआईआर-सीएमएपी में शुक्रवार को तीसरे फिक्की अंतर्राष्ट्रीय सुगंध शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ। यहां मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी रहे। 


 सुगंध शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ 

सीएसआईआर-सीएमएपी, बीआईएस के सहयोग से आयोजित सुगंध शिखर सम्मेलन का विषय "स्थायी अवसरों को आगे बढ़ाना: सुगंध उद्योग के लिए समावेशी विकास" रखा गया था। मुख्य अतिथि ने उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, भारत और विदेश से आए प्रतिनिधियों ने उद्योग के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों और अवसरों और चुनौतियों पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। 


इन वक्ताओं ने दिया संबोधन

उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता फिक्की फ्रैग्रेंस टास्कफोर्स व एमेरिटस, द इंटरनेशनल फ्रेगरेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष माइकल कार्लोस, फिक्की फ्रेगरेंस टास्कफोर्स सह अध्यक्ष व एफ एंड एफ, अल्ट्रा इंटरनेशनल लिमिटेड की निदेशक भुवना नागेश्वरन रहीं। यहां अन्य अतिथि वक्ता के रूप में अल्ट्रा इंटरनेशनल लिमिटेड के संस्थापक और संत सांगानेरिया ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी संत सांगानेरिया, (एसीएसआईआर), सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सुगंधित पौधा संस्थान के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, द इंटरनेशनल फ्रेगरेंस एसोसिएशन (आईएफआरए) के चेयरमैन हंस होल्गर और द इंटरनेशनल फ्रेगरेंस एसोसिएशन की अध्यक्ष मार्टिना बियानचिनी मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News