Lucknow Fire News : चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार से मचा हड़कम्प

Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना वजीरगंज के बारूद खाना चौकी क्षेत्र में गुरुवार की देरशाम एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई है।

Newstrack :  Network
Update:2024-09-19 22:11 IST

Lucknow Fire News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के थाना वजीरगंज के बारूद खाना चौकी क्षेत्र में गुरुवार की देरशाम एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई है। आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

जानकारी के मुताबिक, यह आग की घटना थाना वज़ीरगंज के बारूद खाना चौकी क्षेत्र में हुई है। यहां एक चार मंजिला ऊंची इमारत में देरशाम आग लग गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। इसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत के चौथे फ्लोर पर आग लगी है। आग की घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई हानि की सूचना नहीं मिली है।

पहले भी हो चुकी घटनाएं

बता दें कि इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में आग की गई घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले 9 जुलाई को हुसैनगंज के एक पांच मंजिला होटल में आग लग गई थी, इस दौरान कई लोग फंस गए थे। आग लगने से फैले धुएं के कारण कई लोगों की हालत भी बिगड़ गई थी। 10 जून को पारा के दो मंजिला मकान में आग लग गई थी। इस घटना में 11 लोग झुलस गए थे। जिस मकान में आग लगी थी, उसके बेसमेंट में चोरी छिपे तारपीन तेल का गोदाम चल रहा था।

Tags:    

Similar News