Lucknow Crime: शहीद पथ पर हिप्र के राज्यपाल की फ्लीट टकराने के मामले में जाँच कमिटी गठित, ADCP साउथ को जिम्मा

Lucknow Crime: डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बुधवार को न्यूज़ट्रैक से बातचीत में बताया कि पूरे प्रकरण की विस्तृत जाँच के लिए एडीसीपी साउथ को जाँच दी गई है।;

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-11 19:11 IST

एक साथ टकराई थी चार गाड़ियां। Photo- Newstrack 

Lucknow Crime: मंगलवार की सुबह सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र स्थित शहीद पथ पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की फ्लीट की चार गाड़ियां आपस में टकराने के मामले में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने जांच कमिटी गठित कर दी है। कमिटी साक्ष्य और स्थलीय निरीक्षण के आधार जाँच कर इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह जांच अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राजेश यादव को दी गई है। एडीसीपी साउथ इस पूरे प्रकरण की जाँच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

सीसीटीवी फुटेज में यह दिखा

प्राथमिक जांच में घटनास्थल के पास से पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगी है। फुटेज में दिख रहा है कि फ्लीट दायीं लेन पर चल रही है जबकि उसकी बायीं लेन पर एक ऑटो चल रहा है। फ्लीट एकाएक दांए से बांए आ गई। इस दौरान करीब 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में फर्राटा भर रही फ्लीट में लगी जिप्सी के चालक ने एकाएक ब्रेक लगा दी। इसके बाद पीछे से आ रही ACP गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह की बोलेरो इससे टकरा गई। इसके अलावा जीप और एंबुलेंस भी एक दूसरे से भिड़ गई।

चार पुलिसकर्मी हुए थे चोटिल

इस सड़क दुर्घटना में एसीपी के अलावा एलआईयू के दो इंस्पेक्टर समेत कुल चार पुलिस कर्मी चोटिल हो गए थे। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बुधवार को न्यूज़ट्रैक से बातचीत में बताया कि पूरे प्रकरण की विस्तृत जाँच के लिए एडीसीपी साउथ को जाँच दी गई है। उन्हें जल्द से जल्द जाँच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश भी दिए गए हैं। जाँच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

क्रेन से हटाई गई थी गाड़ियां, लगा था जाम

हादसे के बाद शहीद पथ पर लगा था जाम। Photo- Newstrack

मंगलवार की सुबह शहीद पथ पर हादसे के बाद गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटवाया। वहीँ, हादसे के बाद शहीद पथ पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। पुलिस ने काफी देर के बाद जाम पर काबू पाया। 
Tags:    

Similar News