टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे.., उपचुनाव की तारीखें बदलने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

UP News: उपचुनाव की तारीखों को एक सप्ताह आगे बढ़ाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा पर करारा तंज कसा है। उन्होंने सोषल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।

Update:2024-11-04 17:21 IST

अखिलेश यादव  (न्यूजट्रैक)

UP News: उत्तर प्रदेश समेत तीन राज्यों में उपचुनाव की तिथियों में निर्वाचन आयोग ने बदलाव कर दिया है। अब इन राज्यों में उपचुनाव 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को होगा। उपचुनाव की तारीखों को एक सप्ताह आगे बढ़ाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा पर करारा तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।

उन्होंने आगे लिखा कि पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी। सपा मुखिया ने कहा कि दरअसल बात यह है कि यूपी में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर यूपी आए हुए हैं। उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी। उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया। जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं। उन्होंने कहा कि ये भाजपा की पुरानी चाल है। हारेंगे तो टालेंगे।  

राजनीतिक दलों की मांग पर चुनाव आयोग ने लिया निर्णय

तिथियों में फेरबदल को लेकर जारी किये आदेश में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों ने उपचुनाव की तिथियों में बदलाव करने की मांग निर्वाचन आयोग से की थी। राजनीतिक दलों की मांग पर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान की तिथियों में बदलाव करने का फैसला किया है।

तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब के विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव अब 13 नवंबर के स्थान पर 20 नवंबर 2024 को कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में रिक्त चल रही दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जाने थे। जिनमें एक सीट अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का मामला न्यायालय में चल रहा है। इसी के चलते मिल्कीपुर विधानसभा सीट के चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया था। यूपी की नौ विधानसभा सीटों गाजियाबाद, कुंदरकी, मीरापुर, करहल, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां के लिए मतदान अब 20 नवंबर (बुधवार) को होगा। हालांकि इन नौ सीटों के चुनाव परिणाम 23 नवंबर को ही घोषित किये जायेंगे।

Tags:    

Similar News