Lucknow News: शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी जरूरी, प्ले वे एकेडमी इंटर कॉलेज में मनाया गया वार्षिकोत्सव

Lucknow News: प्ले वे एकेडमी इंटर कॉलेज में एल्डर्स डे के रूप में मनाया गया वार्षिकोत्सव, बच्चों के नृत्य और गायन की रंगारंग प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मन मोहा।;

Newstrack :  Network
Update:2023-12-24 22:22 IST

Lucknow News: बच्चों में शुरू से ही बड़ों के आदर-सम्मान की भावना विकसित की जाए तो धीरे-धीरे यह उनके स्वभाव में शामिल हो जाता है। इसी उद्देश्य से प्ले वे एकेडमी इंटर कालेज, गोमती नगर ने रविवार को कालेज का वार्षिकोत्सव एल्डर्स डे के रूप में मनाया।


कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई जिसे कक्षा 9, 10 एवं 12 के बच्चों ने प्रस्तुत किया। कक्षा 2 एवं 3 के बच्चों ने अपने मनमोहक अंदाज़ मे सभी का स्वागत किया। पर्यावरण सुरक्षित रखने हेतु कक्षा 5 के बच्चों ने एक नाटिका प्रस्तुत की। कक्षा पी.जी. एवं नर्सरी के बच्चों ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।



मेरा वाला डांस कक्षा 2 एवं मिशन मंगल 3 भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अतिरिक्त फ़्यूजन डांस, अच्च्युतम केशवम योगा, गरबा, शुभ दिन की छटा भी दर्शनीय रही। आयोजन मे बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा का भरपूर आनंद उठाया।


एल्डर्स डे

कार्यक्रम में अमित कुमार शुक्ला और प्रोफेसर डॉक्टर अजय कुमार शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ. शुक्ला ने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में अच्छे संस्कार दिए जाएं तो शिक्षा सही मायने में सम्पूर्ण कही जा सकती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राघवेंद्र शुक्ला और विनय अवस्थी ने कालेज के स्थापना दिवस को एल्डर्स डे के रूप में मनाने की सराहना की। अंत में कॉलेज निदेशक अनिल कुमार शुक्ला ने बच्चों को कड़ी मेहनत के लिए खुद को तैयार करने के लिए प्रेरित किया।

Tags:    

Similar News