Lucknow News: बाघ की दहशत के बीच अब शहर में तेंदुए की भी एंट्री, वन विभाग की बढ़ी परेशानी
Lucknow News: बीते शुक्रवार को इलाके के भटऊ जमालपुर और शाहपुर गांव में बाघ की दहाड़ सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान भाग खड़े हुए।
Lucknow Tiger Terror: राजधानी लखनऊ के रहमानखेड़ा में बीते लगभग 27 दिनों से खुलेआम घूम रहे बाघ से चारों ओर दहशत फैली हुई है। बाघ अब तक वनरोज समेत पांच से ज्यादा जावनरों को अपना निवाला बना चुका है। वन विभाग बाघ को पिंजड़े में कैद करने की हर संभव कोशिश कर रहा है। लेकिन बाघ वन विभाग की टीम को चकमा देकर भाग जा रहा है। अभी तक वन विभाग की टीम बाघ को ही नहीं पकड़ सकी थी कि अब शहर में तेंदुए की भी एंट्री हो गयी है।
बीते दिनों गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के परिसर में हॉकी खिलाड़ियों ने तेंदुआ को घूमते हुए देखा। तेंदुआ कॉलेज परिसर के वीआईपी गेस्ट हाउस से तरणताल क्षेत्र तक चहलकदमी कर रहा था। तेंदुए को देख खिलाड़ियों में दहशत फैल गयी। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कॉलेज प्रशासन को दी।
इससे पहले एक टेंट हाउस कर्मचारी ने भी तेंदुए को देखा था। बाघ के बाद अब तेंदुए दिखने की सूचना ने वन विभाग का सिर दर्द बढ़ा दिया है। वहीं बीते कई दिनों से बाघ को पकड़ने में नाकामयाब वन विभाग पर लोगों को गुस्सा भी नजर आने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग गंभीर नहीं है। निगरानी के लिए लगाए गए मचान पर टीम का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं रहता है।
बाघ की दहाड़ सुन खेतों से भागे किसान
बीते 27 दिनों से रहमानखेड़ा में घूम रहे बाघ की दहशत से लगभग 20 गांव प्रभावित हैं। बीते शुक्रवार को इलाके के भटऊ जमालपुर और शाहपुर गांव में बाघ की दहाड़ सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान भाग खड़े हुए। क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बाघ के पगचिन्ह भी मिले हैं। वन विभाग के डीएफओ सितांशु पांडेय के मुताबिक इलाके में घूम रहे बाघ की लोकेशन पर नजर रखने के लिए 27 अलग-अलग जगहों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। थर्मल ड्रोन कैमरों के जरिए भी नजर रखी जा रही है। जंगल में कई जगहों पर पिंजरे भी लगाए गए है। दुधवा नेशनल पार्क से एक प्रषिक्षित हाथी भी बुलाया गया है। साथ ही विशेषज्ञों की टीम से भी मदद ली जा रही है।
स्पोर्ट्स कॉलेज ने खिलाड़ियों को सतर्क रहने को कहा
वहीं गुडंबा इलाके में स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में बीते दिनों तेंदुए दिखने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने स्टाफ और छात्रावास के खिलाड़ियों को नोटिस जारी कर सतर्क रहने को कहा है। कॉलेज के प्रिंसिपल अजय सेठी ने बताया कि परिसर में तेंदुआ देखे जाने की जानकारी वन विभाग को दी गई है। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि हालांकि परिसर में तेंदुआ के पगचिन्ह नहीं मिले हैं। फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर अगले तीन दिन वन विभाग की टीम इलाके पर नजर रखेगी।