Lucknow Crime: खेत में जानवर चराने का विरोध करने पर हुई थी बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Lucknow Crime: मृतक के पुत्र रामचंद्र की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू की गई थी।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-08-29 20:46 IST

पुलिस गिरफ्त में आरोपी। Photo- Newstrack 

Lucknow Crime: मंगलवार को बंथरा थानाक्षेत्र के भटगांव में हुई बुजुर्ग बलवंत (85) की हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी अजय यादव को जेल भेज दिया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व डंडा भी बरामद किया है। मामले के खुलासे के लिए बंथरा थाने के साथ ही डीसीपी साउथ की क्राइम टीम और सर्विलांस सेल को भी लगाया गया था। पुलिस ने अपने खुलासे में बताया है कि मृतक अपने खेत में आरोपी को जानवर चराने से मना करता था। घटना वाले दिन भी मृतक ने जानवर चराने का विरोध जताया था। इसके बाद ही आरोपी ने बुजुर्ग बलवंत की गला काटकर हत्या कर दी थी।

यह था मामला

बंथरा के भटगांव निवासी बलवंत (85) मंगलवार को अपने घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। देर रात उनका शव गांव के ही बाहर एक बाग के पास खून से लथपथ मिला। परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। इसी के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई।

बुजुर्ग की कुल्हाड़ी छीनकर की हत्या

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अजय यादव पुत्र राम किशुन यादव बचान खेड़ा गाँव का रहने वाला था। वह आए दिन अपने जानवरों को मृतक बलवंत के खेत में छोड़ देता था। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ था। जब मृतक ने विरोध किया तो आरोपी अजय ने बलवंत की कुल्हाड़ी और डंडा छीन लिया। पहले उसने डंडे से मृतक को पीटा उसके बाद कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार करते हुए बलवंत को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद मृतक के पुत्र रामचंद्र की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू की गई थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और डंडा भी बरामद किया है।

Tags:    

Similar News