Lucknow News: इत्ती सी बात पर बुला ली मौत, नशे में धुत पड़ोसी ने किसान के सिर को कूच दिया, बंथरा में हुई बुजुर्ग की हत्या
Lucknow News: नशे में धुत पड़ोसी ने गुस्से में आकर बुजुर्ग किसान के सिर पर इतने वार किए कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी पड़ोसी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।;
Lucknow News मृतक बुजुर्ग की फाइल फोटो। बिलखते परिजन (Photo Social Media)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में सोमवार रात शराब के नशे में धुत पड़ोसी को बार बार गाली देने से इनकार करना एक बुजुर्ग किसान के लिए उसकी मौत का कारण बन गया। नशे में धुत पड़ोसी ने गुस्से में आकर बुजुर्ग किसान के सिर पर इतने वार किए कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी पड़ोसी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
पड़ोसी के दरवाजे पर नाती की खिला रहा था बुजुर्ग किसान
ये पूरा मामला बंथरा इलाके के हसन खेड़ा गांव का है। जहां रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर रहने वाले 45 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ बउवा नाम के पड़ोसी के दरवाजे पर अपनी नाती को खिला रहे थे। तभी कुछ देर बाद वहां चंद्रशेखर उर्फ बउवा शराब के नशे में धुत होकर अपने घर के दरवाजे पर पहुंच गया। बच्ची के साथ बुजुर्ग किसान को हसी ठिठोली के साथ खेलता देख उसका पारा चढ़ गया और देखते ही देखते बुजुर्ग किसान से वह नशे की हालत में गाली गलौच करने लगा।
गाली देने से किया इनकार तो शराबी में डंडे से बुजुर्ग के सिर पर किये कई वार
बताया जाता है कि एकाएक गालियां देने की वजह बुजुर्ग समझ नहीं पाया। उन्होंने जब पड़ोसी चंद्रशेखर को गालियां देने से मना किया तो उसने आग बबूला होकर पास में पड़ा बांस का डंडा उठाकर बुजुर्ग पर हमला करना शुरू कर दिया। इस बीच आरोपी चंद्रशेखर ने किसान हीरालाल के सिर पर कई वार किए। सिर से खून निकलता देख भी उसके हाथ नहीं रुके। ताबड़तोड़ हुए डंडे के वार से बुजुर्ग हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया कि घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बुजुर्ग को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।