Lucknow News: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन स्थगित: शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद हुई कार्रवाई

शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेन्द्र देव के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने वेतन बिलों पर हस्ताक्षर किए और 83 वेतन बिल ट्रेजरी में वेतन भुगतान के लिए भेज दिए हैं।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-02-10 20:46 IST

Lucknow News: Photo-Social Media 

Lucknow News: शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेन्द्र देव के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने वेतन बिलों पर हस्ताक्षर किए और 83 वेतन बिल ट्रेजरी में वेतन भुगतान के लिए भेज दिए हैं। इसके परिणामस्वरूप जिला संगठन ने 11 फरवरी को होने वाला वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया जाने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।

वेतन रोके जाने पर हुई थी हड़ताल की घोषणा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा और जिलामंत्री महेश चंद्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा अपार आईडी का कार्य पूरा न होने के कारण लखनऊ जनपद के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का वेतन रोक दिया गया था। इस पर 30 जनवरी को जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया था कि वेतन नहीं रोका जाएगा। लेकिन एक सप्ताह बाद भी वेतन बिलों पर हस्ताक्षर नहीं किए गए थे।

शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद कार्रवाई हुई

जिला संगठन द्वारा 7 फरवरी को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि यदि 10 फरवरी तक वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है। तो 11 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि, शिक्षा निदेशक माध्यमिक के आदेश के बाद 7 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक ने 83 वेतन बिलों पर हस्ताक्षर कर ट्रेजरी में भेज दिए, जिससे वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई।

भविष्य में तानाशाही पूर्ण आचरण पर चेतावनी

वहीं जिला संगठन ने जिला विद्यालय निरीक्षक को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार के तानाशाहीपूर्ण आचरण से बाज आना चाहिए, अन्यथा संगठन विरोध प्रदर्शन करेगा। बैठक में प्रदेशीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ आरके त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ मीता श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News