मोमिन अंसार सभा की बैठक: उत्तराखंड में यूसीसी पर कड़ी निंदा, 2027 में यूपी विधानसभा चुनाव में भागीदारी पर चर्चा, महाकुंभ हादसे पर हुई शोक संवेदना

राजधानी में मोमिन अंसार सभा की कार्यकारिणी बैठक राष्ट्रीय कार्यालय, लखनऊ के मौलवीगंज में मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-02-09 21:05 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी में मोमिन अंसार सभा की कार्यकारिणी बैठक राष्ट्रीय कार्यालय, लखनऊ के मौलवीगंज में मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वहीं इस बैठक में प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों ने विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर कई अहम फैसले और चर्चा की गई।

15वां राष्ट्रीय सम्मेलन तैयारी शुरू

इस मौके पर मोहम्मद अकरम अंसारी ने बताया कि इस बैठक में लिए गए प्रमुख फैसलों में सबसे अहम निर्णय यह है कि मोमिन अन्सार सभा का 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन अप्रैल 2025 में लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी तुरंत शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, सभा के कैडर के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अल्पसंख्यकों तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड में यूसीसी पर कड़ी निंदा

बैठक में राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के फैसले की कड़ी निंदा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह कदम अल्पसंख्यकों को संविधान में दी गई धार्मिक स्वतंत्रता को खत्म करने की एक साजिश है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की, क्योंकि सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलते हैं। और मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता को दबाया नहीं जा सकता।

2027 में यूपी विधानसभा चुनाव में भागीदारी

वहीं आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के लिए मोमिन अन्सार सभा के पदाधिकारियों से नाम मांगे गए हैं। सभा ने यह निर्णय लिया है कि वे चुनाव में मजबूत तरीके से भाग लेंगे और विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। तो वहीं बैठक में 2025 के महाकुंभ में प्रयागराज में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई।

बैठक में प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित

इस बैठक में मोमिन अंसार सभा के कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। जिनमें नसीम अंसारी, इकराम अंसारी, रईस अहमद, मंसूर जमाल, हाफिज रफीक अहमद, अय्यूब अंसारी जालौन, आलियावर अन्सारी गोरखपुर, शफीक अन्सारी उन्नाव, मेहबूब आलम बाराबंकी, हाफिज मोज्जम हरदोई, अनवर अन्सारी अमेठी, शकील अंसारी कानपुर, यासीन अन्सारी सीतापुर, मेराज अंसारी, कवी खान, डॉ. आसिफ कलाम समेत अन्य कई लोग शामिल रहे।

Tags:    

Similar News