Lucknow News: ब्रिटेन के प्रसिद्ध ट्रैवल राइटर्स का फैम ट्रिप: दुधवा वन्य जीव अभ्यारण्य और लखनऊ की चिकनकारी देखेगी दुनिया
यूपी के अद्भुत पर्यटन स्थल अब दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र बनेंगे। राज्य सरकार की ओर से आयोजित एक विशेष फैम ट्रिप में ब्रिटेन के प्रसिद्ध ट्रैवल राइटर्स 25-26 फरवरी को प्रयागराज, लखनऊ और दुधवा का भ्रमण करेंगे।;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अद्भुत पर्यटन स्थल अब दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र बनेंगे। राज्य सरकार की ओर से आयोजित एक विशेष फैम ट्रिप में ब्रिटेन के प्रसिद्ध ट्रैवल राइटर्स 25-26 फरवरी को प्रयागराज, लखनऊ और दुधवा का भ्रमण करेंगे। इस पहल से राज्य के धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक आकर्षणों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सकेगी।
ब्रिटेन के प्रसिद्ध ट्रैवल राइटर्स की यूपी यात्रा
पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ब्रिटेन के सुप्रसिद्ध ट्रैवल राइटर्स शॉरचा मैरेड ब्रैडली और एलेक्जेंड्रा निकोल लोवेट इस यात्रा में शामिल होंगे। इनके साथ ब्रिटेन से ओइनोन जुडिथ डेल भी इस यात्रा में भाग लेंगी। यह दल 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगा और 25 फरवरी को प्रयागराज के लिए रवाना होगा। यहां वे महाकुंभ और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। और 27 फरवरी को लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी कला को देखेंगे और 28 फरवरी को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की ओर रुख करेंगे।
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीवों का अद्भुत संसार
जयवीर सिंह ने बताया कि दुधवा राष्ट्रीय उद्यान जो घने जंगलों और ऊंचे घास के मैदानों के लिए प्रसिद्ध है। यहां बाघ, तेंदुए, हिरण, हाथी, गीदड़ और लकड़बग्घे जैसे वन्यजीव पाए जाते हैं। खास तौर पर, दुधवा में गैंडे की संख्या बहुत अधिक है। जो इस क्षेत्र को और भी विशेष बनाता है। यह दल इन अद्भुत वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करेगा।
प्रदेश में पर्यटन की वृद्धि की दिशा में कदम
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और वर्तमान में घरेलू पर्यटकों के बीच पहली पसंद बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही राज्य विदेशों से आने वाले पर्यटकों के बीच भी प्रमुख स्थान हासिल करेगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश के पास विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की पूरी क्षमता है। इस फैम ट्रिप का आयोजन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे राज्य की पर्यटन क्षमता को और बढ़ावा मिलेगा।