Lucknow News: मिल्कीपुर चुनाव परिणाम आने के बाद आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में फूंका इलेक्शन कमीशन का पुतला

Lucknow News: सोमवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व सचिव राम सुधाकर यादव ने सामजावादी पार्टी के कार्यालय के बाहर अन्य सपा कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।;

Update:2025-02-10 14:05 IST

Lucknow News Today Milkipur Election Results Angry Samajwadi Party Workers Burnt Effigy of Election Commission

Lucknow News: मिल्कीपुर चुनाव परिणाम आने के बाद से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा और इलेक्शन कमीशन पर लगातार गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। इन आरोपों के बीच सोमवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व सचिव राम सुधाकर यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर अन्य सपा कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ इलेक्शन कमीशन का पुतला फूंका, बल्कि मुख्य चुनाव आयुक्त की तस्वीर को पैरों से रौंदने नजर आए।

'इलेक्शन कमीशन मुर्दाबाद' के लगाए नारे

मौके पर मौजूद मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व सचिव राम सुधाकर यादव समेत अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने 'इलेक्शन कमीशन मुर्दाबाद' के नारे लगाए। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि BJP और इलेक्शन कमीशन का एक दूसरे से गहरा मेलजोल है और यही वजह है, जिसके चलते मिल्कीपुर चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हार मिली।

सपा कार्यकर्ताओं ने वोटर लिस्ट में धांधली करने का लगाया आरोप

निर्वाचन आयोग का पुतला जलाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और निर्वाचन आयोग पर मिलीभगत करके वोटर लिस्ट में धांधली करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं का वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद आयोग ने बतौर मतदाता उनका नाम कटवा दिया। इसी वजह से सपा को वोट कम मिला। वहीं, राम सुधाकर यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के होते हुए बीजेपी कभी चुनाव नहीं हार सकती है।

चुनाव आयोग के खिलाफ पूरे प्रदेश में करेंगे विरोध प्रदर्शन

राम सुधाकर यादव ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चुनाव आयोग के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के जरिये प्रदेश के लोगों को चुनाव आयोग और भाजपा की ओर से मिलीभगत करके की जा रही धांधली के बारे में बताएंगे।

Tags:    

Similar News