Lucknow News: RPI के प्रदेश अध्यक्ष गणेश प्रसाद RLD में हुए शामिल, BSP से की थी राजनीतिक, दलित समाज को जोड़ने का करेंगे कार्य : प्रसाद

Lucknow News Today: इस दौरान गणेश प्रसाद ने कहा कि वह राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के नेतृत्व से प्रभावित हैं। जिसके कारण उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने का निर्णय लिया।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-02-10 15:40 IST

Lucknow News Today RPI State President Ganesh Prasad Joins RLD 

Lucknow News: राजधानी में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की। वहीं इस दौरान गणेश प्रसाद ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की और मिश्रा ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराते हुए अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। अनुपम मिश्रा ने कहा कि गणेश प्रसाद का हमारे साथ जुड़ना पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। खासकर पूर्वांचल में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए। उनकी नेतृत्व क्षमता और जनसेवा के अनुभव से हम कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देंगे।

पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे: प्रसाद

इस दौरान गणेश प्रसाद ने कहा कि वह राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के नेतृत्व से प्रभावित हैं। जिसके कारण उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वह दलित समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे।

राजनीतिक सफर और सदस्यता ग्रहण समारोह

गणेश प्रसाद का राजनीतिक सफर बहुजन समाज पार्टी से शुरू हुआ था। जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। इसके अलावा वह पत्रकारिता से भी जुड़े रहे हैं। उनके साथ ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुलदीप रामानंद प्रसाद ने भी रालोद की सदस्यता ग्रहण की। वहीं सदस्यता ग्रहण करने के बाद दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।

बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस खास अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता, कुशीनगर जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह, राव इक़बाल मुहम्मद (राष्ट्रीय महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, और अधिवक्ता शैलेश सिंह समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News