Lucknow News: परिषदीय विद्यालयों में तबादला समय सारिणी का इंतजार: शिक्षक छुट्टियां बीतने को हैं पर अब तक जारी नहीं हुई टाइमिंग
Lucknow News: इन दिनों प्रदेश में भीषण ठंड की छुट्टियां 14 जनवरी को समाप्त होने वाली हैं। इस कारण शिक्षकों में समय सारणी को लेकर संशय बना हुआ है।;
Lucknow News: यूपी के परिषदीय विद्यालयों में जनपदों के भीतर और एक से दूसरे जिले में तबादले का शासनादेश जारी होने के बाद शिक्षकों का डाटा अपडेट किया गया है। लेकिन तबादले की समय सारिणी अभी तक घोषित नहीं की गई है। इन दिनों प्रदेश में भीषण ठंड की छुट्टियां 14 जनवरी को समाप्त होने वाली हैं। इस कारण शिक्षकों में समय सारणी को लेकर संशय बना हुआ है।
बीटीसी शिक्षक संघ ने उठाई आवाज
वहीं मामले को लेकर बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि विभाग ने शिक्षकों से जुड़े मामलों को अनावश्यक रूप से लटका दिया है। अनिल यादव ने सवाल उठाया कि जब छुट्टियों में ही तबादला प्रक्रिया करनी तय थी। फिर क्यों इसे बार-बार टाला जा रहा है। बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मांग किया कि तबादला कार्यक्रम की समय सारणी जल्द घोषित की जाए। ताकि शिक्षकों को आगे की तैयारी में दिक्कतें नहीं हो पाए।
शासनादेश जारी पर समय सारणी का इंतजार
गौरतलब हे कि 31 दिसंबर से शुरू हुई ठंड की छुट्टियों में ही तबादले की प्रक्रिया की योजना है। जिसके तहत शासनादेश जारी हुआ था। इसके बाद, 10 जनवरी तक बीएसए को डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि अब तक तबादले की समय सारणी जारी नहीं की गई है। जिससे शिक्षकों में असमंजस का माहौल बना हुआ है।