JP Nadda Lucknow Visit: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुनी मन की बात, महिला हाफ मैराथन दौड़ को दिखाई हरी झंडी
JP Nadda Lucknow Visit: बीजेपी अध्यक्ष सुबह 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित होटल हालिडे इन में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुने। मन की बात कार्यक्रम के बाद वे दिन में 11.45 बजे दुबग्गा चौराहा पहुंचे और यहां पर महिला हाफ मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई।
JP Nadda Lucknow Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत किया। बीजेपी अध्यक्ष सुबह 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित होटल हालिडे इन में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुने। मन की बात कार्यक्रम के बाद वे दिन में 11.45 बजे दुबग्गा चौराहा पहुंचे और यहां पर महिला हाफ मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इसका आयोजन केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश से कर रहे हैं।
शाम को वापस जाएंगे
इसके बाद वे दोपहर 2.45 बजे बुद्धेश्वर मंदिर के पास स्थित मां कृपा लान में आयोजित हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। इस दौरान नड्डा भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। हालांकि पार्टी की तरफ से उनके तीन कार्यक्रमों की ही सूचना दी गई है। इस कार्यक्रम के बाद नड्डा शाम को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।