BSP Akash Anand's Big Announcement: लोकसभा चुनाव से पहले आकाश आनंद का बड़ा ऐलान, बसपा ने पहली बार उठाया यह कदम, सामाजिक बदलाव के लिए जुड़ने की अपील

BSP Akash Anand's Big Announcement: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद पार्टी को लगातार मजबूत बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके तहत पार्टी में बदलाव के प्रयास भी किए जा रहे हैं। बसपा के इतिहास में पहली बार मिस कॉल नंबर जारी किया गया है। मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने इस नंबर के जरिए खुद से जुड़ने की अपील की है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2024-01-11 17:26 IST

लोकसभा चुनाव से पहले आकाश आनंद का बड़ा ऐलान, बसपा ने पहली बार उठाया यह कदम, सामाजिक बदलाव के लिए जुड़ने की अपील: Photo- Social Media

BSP Akash Anand's Big Announcement: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद पार्टी को लगातार मजबूत बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके तहत पार्टी में बदलाव के प्रयास भी किए जा रहे हैं। बसपा के इतिहास में पहली बार मिस कॉल नंबर जारी किया गया है। मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने इस नंबर के जरिए खुद से जुड़ने की अपील की है।

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए समतामूलक समाज बनाने के लिए संगठित होने की अपील भी की है। बसपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आकाश आनंद की देखरेख में पार्टी का नया सोशल मीडिया सेल बनाया जा रहा है। बसपा मुखिया मायावती जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती हैं। इसे आकाश आनंद की नई पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Photo- Social Media

मिस्ड कॉल के जरिए जुड़ने की आकाश की अपील

बसपा मुखिया मायावती ने पिछले महीने बड़ा कदम उठाते हुए आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था। हालांकि इसके पहले ही पार्टी मुखिया ने उन्हें पार्टी को विभिन्न राज्यों में मजबूत बनाने की बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी थी। लोकसभा चुनाव से पहले आकाश आनंद ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

उन्होंने आज एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि ना रुके हैं, ना रुकेंगे,सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे। अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए,देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा और ये आपसे शुरू होगा। इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िये।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाने की पहल

बसपा से जुड़े हुए सूत्रों का कहना है कि आकाश आनंद इन दिनों लगातार इस बात की समीक्षा करने में जुटे हुए हैं कि इतनी मजबूत संगठन वाली पार्टी लगातार कैसे कमजोर होती जा रही है। पार्टी के पास मजबूत वोट बैंक होने के बावजूद पार्टी को सियासी अखाड़े में कामयाबी क्यों नहीं मिल पा रही है। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को और विकसित करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। उनका कहना है कि आने वाले समय में पार्टी की ओर से ऐसी टेक्नोलॉजी लाई जाएगी जिसके जरिए लोग अपनी बात सीधे बहनजी तक पहुंचाने में कामयाब हो सकेंगे।

बसपा की कमजोरी के पीछे पार्टी के कोर वोट बैंक से मायावती की दूरी को भी बड़ा कारण माना जाता रहा है। मायावती ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी सक्रियता बढ़ाई है और अब आकाश आनंद ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पार्टी से जोड़ने की कोशिश में जुट गए हैं।

Photo- Social Media

लोकसभा चुनाव से पहले उठाया बड़ा कदम

बसपा मुखिया मायावती ने आकाश आनंद को पिछले दिनों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। आकाश आनंद की अगुवाई में ही इन राज्यों में पार्टी का चुनाव अभियान चलाया गया था। पार्टी प्रत्याशियों की कामयाबी के लिए आकाश आनंद ने खुद भी कई सभाएं की थीं मगर पार्टी को अपेक्षा के अनुरूप कामयाबी नहीं मिल सकी।

सियासी जानकारों का कहना है कि अब लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा को अपेक्षित कामयाबी दिलाने के लिए आकाश आनंद को काफी मेहनत करनी होगी। चुनाव से पहले आकाश आनंद ने इस दिशा में ठोस प्रयास से शुरू भी कर दिए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाने के कदम को इसी कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News