Lucknow Crime: नगर आयुक्त से अभद्रता के मामले में ठेकेदारों पर केस, कल किया था हंगामा
Lucknow Crime: नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त से अभद्रता करने और सरकारी फाइलें फेंकने के मामले में हजरतगंज थाने में ठेकेदारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
Lucknow Crime: नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त से अभद्रता करने और सरकारी फाइलें फेंकने के मामले में हजरतगंज थाने में ठेकेदारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बता दें कि मंगलवार को पुराने भुगतान की मांग को लेकर कई ठेकेदार नगर निगम मुख्यालय में पहुंचे थे। यहां पहले तो उन्होंने नगर आयुक्त से मिलने की बात कही। मीटिंग में होने के चलते जब नगर आयुक्त मुलाकात नहीं कर पाए तो ठेकेदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच ठेकेदार राम कृष्ण मिश्र जमीन पर लेट गए। आरोप है कि इस बीच ठेकेदारों ने नगर आयुक्त से अभद्रता भी की और लेखा विभाग जाकर वहां फाइलें भी इधर उधर फेंक दी।
2010 से लंबित है भुगतान
मंगलवार को मुख्यालय में हंगामा करने पहुंचे ठेकेदारों का भुगतान करीब 2010 से लंबित है। बताया जा रहा है कि करीब 300 ठेकेदारों का 5-5 लाख रुपए भुगतान नगर निगम में लंबित है। इसे लेकर ठेकेदारों ने कई बार अधिकारियों से वार्ता की लेकिन बात नहीं बनी। मंगलवार को भी ठेकेदार यहां बिल भुगतान के लिए पहुंचे थे। उन्होंने नगर आयुक्त से मिलने की बात कही लेकिन जब मुलाकात नहीं हुई तो एक ठेकेदार वहीं फर्श पर लेट गया। आरोप है कि वार्ता करने पहुंचे नगर आयुक्त समेत अन्य अफसरों से भी इस दौरान अभद्रता की गई है। भुगतान के मामले में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पुरानी फाइलों की जांच के बाद प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य अफसरों से अभद्रता करने, हंगामा और फाइल फेंकने के मामले में कई नामजद व अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इनमें ठेकेदार राम कृष्ण, राकेश सिंह, वीरेंद्र चौरसिया शामिल हैं। इनके अलावा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, मुख्यालय में हंगामे की सूचना पर पहुंची हजरतगंज पुलिस सभी को लेकर थाने आ गई। यहां देर शाम ठेकेदारों को जमानत मिल गई। इस कार्रवाई के बाद से ठेकेदारों में भी आक्रोश व्याप्त है।