Diwali 2024: इस दिवाली नए पटाखों की धूम, ड्रोन, पीकॉक और डक पटाखे पहली बार हुए लॉन्च

Lucknow Diwali 2024: इस बार मार्केट में पहली बार लांच किए गए ड्रोन, पीकॉक और डक पटाखे लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Update:2024-10-30 14:55 IST

इस दिवाली नए पटाखों की धूम  (photo: Newstrack.com) 

Lucknow Diwali 2024: इस दिवाली राजधानी लखनऊ में नये पटाखों की धूम है, लोगों का रुझान भी इस दिवाली आवाज़ वाले पटाखों की जगह रौशनी वाले पटाखों की तरफ़ मुड़ गया है। इस रुझान को देखते हुए पटाखा व्यापार मंडल ने भी इस दिवाली कई ख़ास पटाखे लांच किये हैं। ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में पिछले 30 सालों से लग रही पटाखा बाजार में इस बार ग्राहकों को लुभाने के कई आकर्षक ऑफर दिए गए हैं।

इस पटाखा बाजार में 250 से अधिक प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं । लेकिन इस बार मार्केट में पहली बार लांच किए गए ड्रोन,पीकॉक और डक पटाखे लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।


क्रैकर्स एंड फायर संगठन के अध्यक्ष गुलशेर आजाद ने बताया कि पिछले 30 सालों से रस्तोगी ग्राउंड में मार्केट लग रही है। गुलशेर विगत 148 सालों से पटाखे का काम कर रहे हैं , यह उनकी चौथी पीढ़ी है जो पटाखे के व्यापार को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि पब्लिक प्रदूषण को लेकर काफ़ी सजग हुई है और क्रैकर्स एंड फायर संगठन भी पिछले कुछ समय से एक पटाखें बना रही है जिसे प्रदूषण ना हो। पब्लिक भी अब आवाज वाले पटाखें से ज़्यादा रौशनी वाली पटाखों की माँग करते हैं। मार्केट में 300 रूपये से लेकर 15000 तक के पटाखे उपलब्ध हैं ।


ड्रोन पटाखे की डिमांड

पटाखा बेचने वाले रेहान ने बताया कि 10 सालों से रस्तोगी मार्केट में दुकान लगा रहे हैं। इस साल ड्रोन पटाखा काफी खास है जिसकी कीमत 1000 रुपये है,मार्केट में बहुत डिमांड है। इस पटाखे को जलाते ही हवा में उड़ेगा और ड्रोन की तरह चक्कर लगाते हुए इसमें से रोशनी निकलेगी। दूसरा स्पेशल पटाखा है पीकॉक पटाखा इसको जलाने पर मोर की तरह पर खुल जाते है और नाचने लगता है। तीसरा डक पटाखा है जो मार्केट में नया है , जब इसको जलाया जाता है तो उसके अंदर से तीन फुलझड़ी निकलती है जो बहुत आकर्षित होती है। इसके अलावा अनार, फुलझड़ी और आसमानी पटाखे भी खूब बिक रहे हैं ।



Tags:    

Similar News