Lucknow Crime: आउटर रिंग रोड पर आपस में भिड़े दो ट्रक, ड्राइवर को पुलिस और दमकल ने बचाया
Lucknow Crime: आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और दमकल को दी। मौके पर पहुंची फायर और पुलिस की टीम ने गैस कटर और ग्राइंडर से काटकर चालक को बाहर निकाला।
Lucknow Crime: लखनऊ की आउटर रिंग रोड पर बुधवार को दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक ट्रक का चालक निशवंत सिंह पुत्र जगतर सिंह गाड़ी में ही फंस गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और दमकल को दी। मौके पर पहुंची फायर और पुलिस की टीम ने गैस कटर और ग्राइंडर से काटकर चालक को बाहर निकाला। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां चालक की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं, पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। अभी तक किसी पक्ष से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
दोनों ट्रक हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त
बुधवार को ट्रक संख्या NL02 Q8669 और PB11 CJ 0681 दोनों किसान पथ पर एक दूसरे से टकरा गए। हादसा लखनऊ के बंथरा थानाक्षेत्र में हुआ। वहीं, हादसे के बाद बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक का ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया। सूचना पर पहुंची बंथरा पुलिस और सरोजनी नगर फायर स्टेशन की फायर टीम ने तत्काल ड्राइवर को बचाने के प्रयास शुरू किए। गैस कटर और ग्राइंडर मशीन से काटकर टीमों ने चालक को बाहर निकाला। इसके बाद तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बानी हुई है।
काफी देर बाधित रहा यातायात
आउटर रिंग रोड पर हुए हादसे से काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। पुलिस को यातायात सामान्य करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। राहगीर भी हादसे को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। हालाँकि, काफी मशक्क्त के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारु कराया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को भी सड़क से किनारे खड़ा करवा दिया। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई में जुटी हुई है।