Lucknow News: लखनऊ में अंसल प्रॉपर्टीज पर तीन दिनों में दर्ज हुए 18 मुकदमे, अब ED भी कस सकती है शिकंजा, खंगाली जा रही फाइलें

Lucknow Ansal News: ईडी ने बंद पड़ी अंसल प्रॉपर्टीज की फाइलों को दोबारा से खोलना शुरू कर दिया है...;

Update:2025-03-10 15:01 IST

Lucknow News Today Ansal Properties 18 Cases Filed Against Now ED Can Take Action

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अलग अलग जिलों में अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया। LDA की ओर से शुरू हुई कार्रवाई के बाद सिर्फ अकेले लखनऊ में 3 दिनों के भीतर ही अंसल प्रॉपर्टीज के दिग्गजों के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हुए हैं। अब इस मुकदमों के दर्ज होते ही ED भी अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ शिकंजा कसने में जुट गई है। ईडी ने बंद पड़ी अंसल प्रॉपर्टीज की फाइलों को दोबारा से खोलना शुरू कर दिया है।

5 राज्यों में दर्ज केसों की जानकारी खंगाल रही ED

नए मुकदमों के दर्ज होने के बाद ED की टीमें यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पूर्व में दर्ज हुए अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ मुकदमों की जानकारी खंगालने में जुट गई है। आपको बता दें कि साल 2019 में ED को पता चला था कि यूपी समेत कुल 5 राज्यों में अंसल के खिलाफ 59 मुकदमे दर्ज हुए थे। ठीक तीन साल पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने अंसल ग्रुप के खिलाफ जांच भी शुरू की थी, लेकिन अचानक किन्हीं कारणों के चलते जांच रोक दी गई। इसी बीच एक बार फिर शुरू हुए मुकदमों के सिलसिले को देखते हुए ED ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

लखनऊ के तीन दिनों के भीतर 2 थानों में दर्ज हुए 18 मुकदमे

CM योगी की सख्ती के बाद लखनऊ में अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का सिलसिला तेज हो गया। इस बीच मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के हजरतगंज और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल ग्रुप के खिलाफ तीन दिन के भीतर ही 18 नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बताया जाता है कि अभी भी मुकदमों की संख्या बढ़ सकती है। लखनऊ के साथ साथ अन्य जिलों में भी निवेशक मुकदमा दर्ज कराने के लिए आगे आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, थाना हजरतगंज में 4 मुकदमे और थाना सुशांत गोल्फ सिटी में 14 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन सभी दर्ज मुकदमों में अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल, प्रणव अंसल समेत कंपनी के बड़े अधिकारियों को आरोपी बनाते हुए पीड़ित निवेशक पैसा लेकर भी प्लॉट न देने का आरोप लगाते हुए शिकायत कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News