Lucknow News: अलर्ट हुआ यूपी का स्वास्थ्य विभाग, Holi पर अस्पतालों में स्टाफ की छुट्टी हुई रद्द

Lucknow News: स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से जारी हुए निर्देश के बाद बताया जाता है कि अस्पतालों में इमरजेंसी दवाओं की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है।;

Update:2025-03-10 14:22 IST

Lucknow News Today Holi 2025 Health Department Alert Prepared For Emergency Department 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में होली की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे पुलिस के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आता हुआ दिखाई दे रहा है। लिहाजा, अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के जरूरी स्टाफ की छुट्टी होली तक के लिए रद्द कर दी गई है। अस्पतालों को इमरजेंसी जैसी स्थिति से निपटने के लिए एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से जारी हुए निर्देश के बाद बताया जाता है कि अस्पतालों में इमरजेंसी दवाओं की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है।

सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी के लिए रिजर्व किए गए बेड

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए निर्देश के बाद प्रदेश सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में आपात स्थिति से निपटने के लिए बेडों को अलग से रिजर्व किया गया हैं। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी में डॉक्टर व अन्य जरूरी स्टॉफ की ड्यूटी तय करते हुए आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सरकारी एंबुलेंस को भी होली के मौके पर अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों को इमरजेंसी में ऑन कॉल उपलब्ध रहने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

अलर्ट मोड पर आए लखनऊ के सभी बड़े अस्पताल

विभाग की ओर से निर्देश जारी होने के बाद लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में SSB ब्लॉक के 1st फ्लोर में बेड रिजर्व किए गए हैं। इसके साथ ही हर विभाग के एक एक चिकित्सक को इमरजेंसी में तैनात किया गया है। राजनारायण लोकबंधु अस्पताल में अलग से वॉर्ड बनाकर बेड को इमरजेंसी के लिए रिजर्व किया गया है।वहीं, सिविल अस्पताल में बेड इमरजेंसी में रिजर्व किए गए हैं और एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम बनाकर तैनाती भी की गई हैं। KGMU के ट्रॉमा सेंटर में भी बेड रिजर्व किये गए है। साथ ही त्वचा, आंख, एलर्जी समेत कई एक्सपर्ट चिकित्सक की तैनाती की गई है। लोहिया अस्पताल में भी होली के मौके पर इमरजेंसी से निपटने के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं।

Tags:    

Similar News