Lucknow News: सीतापुर में पत्रकार 'राघवेन्द्र बाजपेई' की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे लखनऊ के पत्रकार, कैंडल मार्च निकालकर 'प्रशासन जागो' के लगाए नारे

Lucknow News: प्रदर्शन में मौजूद पत्रकारों ने सरकार से मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के हत्यारों की फांसी की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।;

Update:2025-03-10 13:19 IST

Lucknow News Today Sitapur Patrakaar Raghavendra Bajpai Hatyakand Journalists Candle March 

Lucknow News: 2 दिन पहले सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की बदमाशों के द्वारा दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर अब अलग अलग जिलों के साथ साथ राज्यों से भी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मांग उठने लगी है। पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर अब लखनऊ के पत्रकार भी एकजुट होकर सड़कों पर उतरते उतरते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। रविवार देर शाम लखनऊ के भिठौली चौराहे से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे तक सैंकड़ों पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकलाकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ इस मामले को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मौजूद पत्रकारों ने सरकार से मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के हत्यारों की फांसी की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध, प्रशासन जागो के लगाए नारे

लखनऊ के भिठौली चौराहे से होकर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे तक पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरिध प्रदर्शन शुरू किया। श्री बालाजी पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशाससन जागो के नारे लगाए। श्री बालाजी पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके मिश्रा ने कहा कि सच को लिख रहे पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई को बदमाशों ने हेमपुर ब्रिज पर गोली मार कर हत्या कर दी गई है। संगठन की ओर से की गई कैंडल मार्च कर मृतक पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के हित में आवाज उठाकर न्याय की मांग की गयी है। इसके साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर न्याय की मांग की गई है।

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने मांग करते हुए कहा कि बेबाक पत्रकार राघवेंद्र की हत्या करने वाले हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कड़ते हुए मृतक पत्रकार के परिवार को मुआवजा दिया जाए। पत्रकार कैंडल मार्च निकालते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर पहुंचे, जहां चौराहे पर बैठकर नारेबाजी की। पत्रकारों का कहना था कि यदि शासन प्रशासन जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करती है और पत्रकारों की खुलेआम हत्या के मसले को गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले समय में लखनऊ में पत्रकारों। की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News