Lucknow News: कमिश्नर की अध्यक्षता में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन, 47 मामलों में से 9 प्रकरणों का मौके पर मिला समाधान
Lucknow News Today: कमिश्नर डा रोशन जैकब ने तत्काल ही नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कब्रिस्तान की भूमि का पैमाइश और सीमांकन कर कब्जा मुक्त करने के आदेश दिए।;
Lucknow News Today Citizen Facilitation Day Organized Under the Chairmanship of Commissioner Dr Roshan Jacob
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ के लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन मण्डलायुक्त डाॅ रोशन जैकब की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह लखनऊ और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनसामान्य की समस्याओं का विस्तार से समाधान किया। इस मौके पर कमिश्नर डाॅ रोशन जैकब ने बताया कि नगर निगम की समस्याओं का समाधान अधिकतर एक से अधिक विभागों की सहभागिता से ही किया जा सकता है, और इसी उद्देश्य से नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
अवैध कब्जे की शिकायतें, मण्डलायुक्त ने दिए सख्त निर्देश
इस दौरान एक शिकायत में पहाड़पुर चौराहा सिकंदरपुर इनायत अली वार्ड के एक कब्रिस्तान की ज़मीन पर अवैध कब्जा होने की जानकारी दी गई। कमिश्नर डाॅ रोशन जैकब ने तत्काल ही नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कब्रिस्तान की भूमि का पैमाइश और सीमांकन कर कब्जा मुक्त करने के आदेश दिए। तो वहीं ठाकुरगंज में एक फर्नीचर शोरूम के मालिक ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की जिससे शोरूम के आपातकालीन निकासी मार्ग में रुकावट आई। कमिश्नर डाॅ जैकब ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध कब्जे को तुरंत हटाया जाए और शोरूम की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई
वहीं इस दौरान मकान नंबर 105/254 फूल बाग और 22 नजर बाग में अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर जीशान अली के खिलाफ भी शिकायत मिली। जिस पर कमिश्नर डाॅ रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया कि इन निर्माणों को दोबारा सील किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
नागरिक सुविधा दिवस में कुल 47 शिकायतें, 9 का हुआ निस्तारण
नागरिक सुविधा दिवस के दौरान कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 9 का निस्तारण मौके पर किया गया। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया है। और उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं।