Lucknow News: CM योगी को लेकर सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, ठाकुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow Crime News: एक युवक के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया...;
Lucknow Crime News Today CM Yogi Adityanath Indecent Comments on Social Media
Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों की ओर से वायरल होने के लिए अपमान जनक टिप्पणी करते हुए सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। ऐसी ही कोशिश में जुटे सलमान मंसूरी नाम के एक युवक को लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था आपत्तिजनक वीडियो
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि बीते 19 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसके एक युवक के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और धार्मिक भावनाओं को आहत कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। वीडियो को सोशल मीडिया और तेजी से हाथ वायरल किया जाने लगा। मामला लखनऊ पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस टीमें हरकत में आईं और पोस्ट करने वाले युवक की तलाश शुरू की गई।
मुकदमा दर्ज कर पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि एक तरफ CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त की तलाश शुरू की गई टी वहीं, दूसरी ओर थाना ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत कर सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालकर लोकप्रशांति भंग करने का प्रयास करने के चलते धारा-45/196/358 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में अभियुक्त की पहचान होते ही दुबग्गा थाना क्षेत्र के रहने वाले मो० सलमान मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया गया।