Lucknow News: अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम का बड़ा एक्शन: सड़क पर खड़े चार पहिया वाहनों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई
राजधानी में नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह के आदेश पर शुक्रवार को जोन-7 के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में एक सख्त कार्रवाई की गई।;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News : राजधानी में नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह के आदेश पर शुक्रवार को जोन-7 के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में एक सख्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में सहारा ट्रेड शॉपिंग सेंटर के पास अवैध रूप से खड़ी चार पहिया वाहनों को क्रेन से उठाया गया। इसके बाद भूतनाथ मेट्रो स्टेशन से पुलिस चौकी होते हुए भूतनाथ पार्किंग तक के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में बड़ी संख्या में सामग्री जब्त
इस कार्रवाई में 5 लोहे के काउंटर, 4 ठेलियां, 3 गुमटी हटाई गईं, जबकि 1 ठेला, 2 लोहे के काउंटर और 6 मेजों को जब्त किया गया। इसके अलावा स्थायी दुकानों के बाहर रखे गए सामान को भी हटवाया गया। यह कदम शहर में अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर कड़ी नजर रखने के उद्देश्य से उठाया गया। जोनल अधिकारी महोदय के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई शहर की व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण साबित हुई।
सफाई व्यवस्था की भी हुई जांच
इसके बाद भूतनाथ भूमिगत पार्किंग का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें 3 ई-रिक्शा चार्जिंग करते हुए पाए गए और अवैध ठेले भी खड़े मिले। इन्हें तुरंत थाना गाजीपुर में भेज दिया गया। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत सफाई व्यवस्था की भी जांच की गई और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान काटे गए। इस कार्रवाई के दौरान 20,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
व्यापारियों को चेतावनी
इस कार्रवाई के बाद सभी व्यापारियों और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए। नगर निगम के जोनल अधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर में अवैध कब्जे और अतिक्रमण को सहन नहीं किया जाएगा और लगातार कार्रवाई की जाएगी।
टीम की सक्रिय भागीदारी
इस पूरी कार्रवाई में जोनल अधिकारी आकाश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विजेता द्विवेदी, लिपिक मो. अयूब, जेई द्विव्या उपाध्याय, गाजीपुर थाने का पुलिस बल और 296 की टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उनकी मेहनत से अवैध अतिक्रमण को हटाकर शहर की स्वच्छता और व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस कार्रवाई ने नागरिकों के बीच यह संदेश भेजा कि नगर निगम अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।